पटना, 30 मई 2025 — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय बिहार दौरे के दूसरे दिन आज काराकाट पहुंचे, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के साथ रोड शो किया। तीनों नेता एक ही वाहन की सनरूफ से लोगों का अभिवादन करते नजर आए। भारी संख्या में जुटी भीड़ ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मौके पर एनडीए सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि 2005 में जब बिहार में एनडीए सरकार बनी, तभी से राज्य में महिलाओं के लिए काम किया गया। नौकरी में महिलाओं को 35% आरक्षण दिया गया, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष ध्यान दिया गया और बड़े पैमाने पर पुलों व अन्य बुनियादी ढांचे का निर्माण हुआ।
किन परियोजनाओं का हुआ उद्घाटन?
प्रधानमंत्री मोदी ने विक्रमगंज से 249 करोड़ रुपये की लागत वाली पटना-गया-डोभी फोरलेन सड़क और गोपालगंज में फोरलेन एलिवेटेड रोड का उद्घाटन किया। इसके अलावा, सासाराम से अनुग्रह नारायण रोड तक ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नलिंग, सोन नगर-मुहम्मद गंज के बीच तीसरी रेल लाइन, जहानाबाद में छात्रावास और स्टाफ क्वार्टर और कजरट नवाडीह से सोननगर के बीच तीसरी लाइन का लोकार्पण भी हुआ।
किन परियोजनाओं का शिलान्यास?
प्रधानमंत्री ने नवीनगर विद्युत परियोजना (फेज-2) के तहत 800 मेगावाट की तीन यूनिट, राष्ट्रीय राजमार्ग-922 पर बक्सर-भरौली के बीच गंगा नदी पर पुल और रामनगर-कच्ची दरगाह एनएच-119 डी के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया, जिनकी अनुमानित लागत 1083 करोड़ रुपये है। इसके साथ ही, पटना के हार्डिंग पार्क में 5 टर्मिनल रेलवे प्लेटफॉर्म, एनएच-119 ए के पटना-आरा-सासाराम खंड पर चार लेन और एनएच-319 बी के वाराणसी-रांची-कोलकाता खंड को छह लेन बनाने से संबंधित कार्यों की भी आधारशिला रखी गई।
प्रधानमंत्री मोदी थोड़ी देर में काराकाट में एक विशाल रैली को संबोधित करेंगे, जिसमें वे बिहार के विकास और भविष्य की योजनाओं पर बात करेंगे।