भोपाल, 3 सितम्बर 2025
मध्यप्रदेश में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक प्रदेश में भारी से अति भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है। कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, आज देवास, सीहोर, हरदा, खंडवा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यहां गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है और कुछ क्षेत्रों में 8 इंच तक पानी गिरने की संभावना है।
इन 18 जिलों में येलो अलर्ट
प्रदेश के 18 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इनमें शामिल हैं:
इंदौर, उज्जैन, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, आगर-मालवा, राजगढ़, शाजापुर, विदिशा, रायसेन, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला और बालाघाट।
इन जिलों में बिजली कड़कने और तेज हवाओं के साथ मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। प्रशासन ने निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की अपील की है।
चार दिन तक बारिश का दौर
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बने लो-प्रेशर सिस्टम और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण प्रदेश में बारिश तेज हो गई है। 4 से 7 सितम्बर तक मालवा-निमाड़ और विंध्य क्षेत्रों में भारी से अति भारी बारिश का दौर जारी रहेगा।
औसत से ज्यादा बारिश
इस साल अब तक मध्यप्रदेश में औसत से 30% अधिक वर्षा दर्ज की गई है। मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल बारिश का यह सिलसिला थमने वाला नहीं है।