इंदौर, मध्यप्रदेश | 3 सितम्बर 2025
इंदौर के महाराजा यशवंतराव होलकर (MYH) अस्पताल में लापरवाही का सनसनीखेज मामला सामने आया है। अस्पताल के एनआईसीयू (NICU) वार्ड में भर्ती दो नवजात शिशुओं को चूहों ने काट लिया। इनमें से एक नवजात की मंगलवार को मौत हो गई, जबकि दूसरे का इलाज जारी है।
हालांकि, अस्पताल प्रबंधन ने नवजात की मौत को चूहों के काटने से जोड़ने से इंकार किया है।
डीन ने की सख्त कार्रवाई
घटना सामने आने के बाद एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय घनघोरिया ने तत्काल एक्शन लेते हुए 5 कर्मचारियों पर कार्यवाही की।
-
2 नर्सिंग ऑफिसर — आकांक्षा बेंजामिन और श्वेता चौहान — को निलंबित किया गया।
-
सहायक प्रभारी नर्सिंग ऑफिसर कलावती बलावी, प्रभारी नर्सिंग ऑफिसर प्रवीणा सिंह (PICU) और डॉ. मनोज जोशी (प्राध्यापक, पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग) को शोकॉज नोटिस जारी किया गया।
इसके अलावा, 2 स्टाफ नर्स, 2 नर्सिंग इंचार्ज और 1 नर्सिंग सुप्रिटेंडेंट को भी जिम्मेदार ठहराया गया।
पेस्ट कंट्रोल कंपनी पर जुर्माना
अस्पताल में चूहों की बढ़ती समस्या को देखते हुए, ऐजाइल कंपनी पर ₹1 लाख का जुर्माना लगाया गया है। साथ ही, अस्पताल के सुपरिटेंडेंट डॉ. अशोक यादव को तुरंत पेस्ट कंट्रोल कराने और लापरवाही पर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए गए हैं।
उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित
मामले की गंभीरता को देखते हुए डीन ने एक हाई-लेवल जांच कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी में शामिल हैं:
-
डॉ. एस. बी. बंसल
-
डॉ. शशि शंकर शर्मा
-
डॉ. अरविंद शुक्ला
-
डॉ. निर्भय मेहता
-
डॉ. बसंत निगवाल
-
नर्सिंग ऑफिसर सिस्टर दयावती दयाल
कमेटी जल्द ही अपनी रिपोर्ट सौंपेगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
स्वास्थ्य विभाग ने मांगा जवाब
लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश ने इस घटना को गंभीर मानते हुए MYH अस्पताल से लिखित स्पष्टीकरण मांगा है। विभाग ने साफ किया है कि एनआईसीयू वार्ड में बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए, और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।