मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है। नदी-नालों के उफान को देखते हुए प्रशासन ने डैम के गेट खोल दिए हैं और पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है।
उज्जैन: कार नदी में बही
उज्जैन जिले में तेज बारिश से कई इलाकों में जलभराव हो गया है। नागदा-खाचरोद क्षेत्र की बागेड़ी नदी की पुलिया पार करते समय एक कार बह गई। ग्रामीणों ने चालक को रोकने की कोशिश की थी, लेकिन उसने पुल पार करने का प्रयास किया। गनीमत रही कि ग्रामीणों ने समय रहते कार सवार को बचा लिया।
राजगढ़: कालीसिंध नदी में BJP नेता का बेटा लापता
राजगढ़ जिले के सारंगपुर में शुक्रवार सुबह कालीसिंध नदी के पुल से एक कार नदी में गिर गई। कार में बीजेपी नेता और जनपद सदस्य महेश सोनी का बेटा विशाल सोनी सवार था। कार को क्रेन की मदद से नदी से बाहर निकाला गया, लेकिन विशाल का कोई पता नहीं चल पाया है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
नीमच: स्वास्थ्य विभाग की गाड़ी बहने से बची
नीमच जिले में गुंजाली नदी के उफान पर आने से स्वास्थ्य विभाग की बोलेरो गाड़ी पानी में बहने लगी। गाड़ी में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. राजेश मीणा, डॉ. मोहन मुजाल्दे और उनका ड्राइवर मौजूद थे। ग्रामीणों की मदद से तीनों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और बाद में गाड़ी भी निकाल ली गई।
इटारसी: दादा-पोते के शव मिले
होशंगाबाद जिले के इटारसी में सुखतवा नदी में डूबे दादा-पोते के शव शुक्रवार को मिले। 58 वर्षीय हरिप्रसाद राठौर और उनका 6 साल का पोता हर्ष गुरुवार को नदी में नहाने गए थे और वापस नहीं लौटे थे। देर रात तलाशी के बाद शुक्रवार को उनके शव बरामद किए गए।
आगर मालवा: पुल बहा, गांव का संपर्क टूटा
आगर मालवा जिले में बारिश से बड़ा नुकसान हुआ है। आगर-सारंगपुर मार्ग को जोड़ने वाला पुल बह गया, जिससे सुल्तानपुरा गांव का संपर्क टूट गया है। करीब 800 ग्रामीण प्रभावित हुए हैं। वहीं, लगातार बारिश के चलते कुंडालिया बांध के 8 गेट खोलने पड़े, जिससे नदी में तेज बहाव देखा गया।
➡️ बारिश से जुड़ी घटनाओं ने प्रदेशभर में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।