रीवा, मध्य प्रदेश — सेमरिया से कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा एक बार फिर विवादों में हैं। आरोप है कि उनके फॉर्महाउस में काम करने वाले एक युवक को जब उसने तीन महीने की सैलरी मांगी, तो विधायक और उनके करीबियों ने उसकी बुरी तरह से पिटाई कर दी। घटना चोरहटा थाना क्षेत्र स्थित विधायक के फॉर्महाउस की है।
पीड़ित युवक अभिषेक तिवारी के अनुसार, वह पिछले एक साल से विधायक के फॉर्महाउस में काम कर रहा था और पिछले तीन महीने की सैलरी नहीं मिली थी। जब उसने वेतन मांगा तो विधायक ने उसे ऑफिस बुलाकर अपने स्टाफ के साथ जमकर पिटाई की और फॉर्महाउस में बंधक बना लिया। मौका पाकर पीड़ित किसी तरह भागकर थाने पहुंचा, लेकिन वहां रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई।
घटना की सूचना मिलने पर पूर्व सेमरिया विधायक केपी त्रिपाठी अपने समर्थकों के साथ थाने पहुंचे और पुलिस से तीखी बहस की। जनता के आक्रोश और राजनैतिक दबाव के बीच आखिरकार पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी और विधायक अभय मिश्रा समेत 5 लोगों के खिलाफ मारपीट और बंधक बनाने के आरोप में FIR दर्ज कर ली गई।
विधायक का पक्ष:
विधायक अभय मिश्रा ने सभी आरोपों को राजनीतिक साजिश बताया है। उन्होंने कहा कि अभिषेक कभी-कभार काम करने आता था, और जिस दिन विवाद हुआ वह सिर्फ दो स्टाफ के बीच का आपसी झगड़ा था। उन्होंने केवल मामले को शांत कराने का प्रयास किया।
पुलिस अब मामले की विस्तृत जांच कर रही है।