नई दिल्ली। LG Electronics इंडिया का IPO आज शेयर बाजार में धांसू एंट्री के साथ लिस्ट हुआ। निवेशकों का उत्साह और रिस्पांस शानदार रहा। IPO के तहत कोई नया शेयर जारी नहीं हुआ था, बल्कि यह ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत बेचे गए शेयर थे।
IPO के तहत शेयर ₹1,140 के भाव पर जारी हुए और आज BSE पर ₹1,715 और NSE पर ₹1,710.10 पर लिस्ट हुए। इससे निवेशकों को लगभग 50% का लिस्टिंग गेन मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर और ऊपर चढ़कर BSE पर ₹1,715.60 के अपर सर्किट तक पहुंच गया, जिससे निवेशक अब 50.49% मुनाफे में हैं।
IPO में निवेश और बोली का रिकॉर्ड
-
LG Electronics IPO को निवेशकों से कुल ₹4 लाख करोड़ से अधिक बोली मिली।
-
यह पिछले 17 साल में किसी IPO को मिला सबसे बड़ा रिस्पांस है।
-
IPO की कुल सब्सक्रिप्शन 54.02 गुना रही।
-
क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा 166.51 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों का हिस्सा 22.44 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 3.55 गुना सब्सक्राइब हुआ।
-
IPO से कंपनी को पैसा नहीं मिला क्योंकि यह ऑफर फॉर सेल के तहत हुआ था; पैसा शेयर बेचने वाले होल्डर्स को मिला।
LG Electronics इंडिया: परिचय और कारोबारी सेहत
LG Electronics इंडिया वर्ष 1997 में स्थापित हुई थी। कंपनी होम अप्लायंसेज और मोबाइल फोन को छोड़कर कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स का निर्माण करती है। इसके उत्पाद सीधे ग्राहकों और बिजनेस पार्टनर्स को बेचे जाते हैं। साथ ही इंस्टालेशन और रिपेयर-सर्विसेज भी प्रदान की जाती हैं।
संरचना और नेटवर्क:
-
2 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स (नोएडा और पुणे)
-
2 सेंट्रल डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर और 23 रीजनल डिस्ट्रिब्यूशन सेंटर
-
51 ब्रांच ऑफिस, 30,847 सब-डीलर्स
-
25 प्रोडक्ट वेयरहाउस और 1,006 सर्विस सेंटर
-
13,368 इंजीनियर्स और 4 कॉल सेंटर
वित्तीय प्रदर्शन:
-
वित्त वर्ष 2023: शुद्ध मुनाफा ₹1,344.93 करोड़
-
वित्त वर्ष 2024: शुद्ध मुनाफा ₹1,511.07 करोड़
-
वित्त वर्ष 2025: शुद्ध मुनाफा ₹2,203.35 करोड़, कुल आय ₹24,630.63 करोड़
-
चालू वित्त वर्ष 2026 (अप्रैल-जून 2025): शुद्ध मुनाफा ₹513.26 करोड़, कुल आय ₹6,337.36 करोड़
-
रिजर्व और सरप्लस वित्त वर्ष 2025 के अंत तक ₹5,291.40 करोड़, जून 2025 तिमाही में ₹5,805.50 करोड़
LG Electronics IPO निवेशकों के लिए आकर्षक साबित हुआ और घरेलू शेयर बाजार में धांसू एंट्री के साथ 50% से अधिक लिस्टिंग गेन प्रदान किया। कंपनी की मजबूत वित्तीय स्थिति और व्यापक सप्लाई-चेन नेटवर्क इसे निवेशकों के बीच पसंदीदा बनाते हैं।