बिहार के कटिहार जिले में एक बड़ा साइबर फ्रॉड मामला सामने आया है, जहां एक महिला शिक्षक से ‘गेमिंग एप’ के जरिए ₹24 लाख की ठगी की गई। आरोपी ने ज्यादा मुनाफे का लालच देकर महिला को झांसे में लिया। कटिहार साइबर थाना पुलिस ने मामले की जांच के बाद साइबर गैंग के एक सदस्य विनोद कुमार को गिरफ्तार किया है।
कटिहार साइबर डीएसपी वसीम फिरोज ने खुलासा किया कि आरोपी विनोद पूर्णिया जिले के बारहरा कोठी का रहने वाला है और वह कस्टमर सर्विस सेंटर चलाते हुए पिछले कई महीनों से साइबर क्राइम का गिरोह संचालित कर रहा था। पुलिस के अनुसार, विनोद के बैंक अकाउंट में सिर्फ एक महीने में करीब 1.5 करोड़ रुपये का ट्रांजैक्शन हुआ है।
महिला टीचर के खाते से निकाले गए ₹24 लाख में से ₹5 लाख अब भी आरोपी के खाते में मौजूद हैं, जिनकी जांच जारी है। पुलिस ने लोगों को अलर्ट किया है कि वे अनजान या अवैध गेमिंग एप्स से दूर रहें और अपने बैंक अकाउंट को ऑटो-डेबिट मोड पर कभी न रखें, क्योंकि इससे साइबर फ्रॉड के शिकार होने का खतरा बढ़ जाता है।
कटिहार पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस साइबर गैंग के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।