इंदौर | 26 जून 2025:
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज इंदौर दौरे पर रहेंगे, जहां वे एक ओर ₹381 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे, तो वहीं दूसरी ओर ‘आपातकाल की विभीषिका’ पर आयोजित संगोष्ठी में भाग लेकर लोकतंत्र के प्रति प्रतिबद्धता भी प्रकट करेंगे।
मुख्यमंत्री का कार्यक्रम
इंदौर मीडिया सह प्रभारी नितिन द्विवेदी ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव शाम 4:10 बजे इंदौर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। यहां से वे विभिन्न आयोजनों में भाग लेने के बाद शाम 7:40 बजे भोपाल के लिए रवाना होंगे।
'आपातकाल की विभीषिका' पर संगोष्ठी
इंदौर नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा के अनुसार, आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में एक संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में:
-
मुख्य अतिथि: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
-
मुख्य वक्ता: राज्यसभा सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी
-
विशेष अतिथि: पूर्व मंत्री अजय विश्नोई
यह संगोष्ठी भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों और संविधान की रक्षा के संकल्प को समर्पित होगी।
₹381 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात
मुख्यमंत्री अपने इंदौर प्रवास के दौरान इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इनमें प्रमुख हैं:
सीनियर सिटीजन बिल्डिंग का लोकार्पण
-
स्थान: इंदौर विकास प्राधिकरण
-
लागत: ₹16 करोड़
-
संरचना: 32 फ्लैट, विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों के लिए
अन्य प्रमुख विकास कार्य
-
एमआर-11 मास्टर प्लान रोड
-
योजना 136 में ₹100 करोड़ की बहुउद्देशीय बिल्डिंग
-
टीपीएस योजनाओं में सड़क, विद्युत और जल आपूर्ति से जुड़े कार्य
-
टीपीएस-4 में रोड व क्रश बैरियर निर्माण
-
योजना 166 में विद्युतीकरण कार्य
-
योजना 151 और 169बी में 21 मीटर ऊंची पानी की टंकियों का निर्माण
-
ग्राम बांगड़दा, पाल कांकरिया, टिगरिया बादशाह में विकास कार्य
इंदौर में भविष्य की बुनियाद
इन विकास कार्यों से इंदौर की शहरी संरचना को मजबूती मिलेगी और नागरिक सुविधाओं का विस्तार होगा। इंदौर विकास प्राधिकरण के मुताबिक, ये योजनाएं शहर को स्मार्ट और टिकाऊ इंफ्रास्ट्रक्चर की दिशा में आगे बढ़ाने का प्रयास हैं।