इंदौर, मध्यप्रदेश: विजयनगर थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। शहर के पॉश इलाके स्कीम नंबर 54 स्थित एक मकान की छत से 40 लाख रुपए नकद बरामद किए गए हैं। यह कार्रवाई तब हुई जब पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक घर में भारी मात्रा में नकदी छिपाकर रखी गई है।
कैसे हुआ खुलासा?
पुलिस ने मौके पर दबिश दी और घर की छत पर छिपाकर रखे गए बंडलों में कैश जब्त किया। इस कार्रवाई के दौरान घर में मौजूद युवराज मंडलोई नामक युवक को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में वह इस रकम के स्रोत के बारे में कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका।
पुलिस को शक – हवाला से जुड़ा मामला?
इससे पहले भी इंदौर में 1 करोड़ 30 लाख रुपए एक बस से बरामद किए गए थे। अब छत से मिली भारी नकदी ने हवाला कारोबार की आशंका को और मजबूत कर दिया है। पुलिस अब इस मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ED) और आयकर विभाग को भी सूचित कर सकती है।
मुख्य बिंदु:
-
बरामद राशि: ₹40 लाख नकद
-
स्थान: स्कीम नंबर 54, इंदौर
-
आरोपी: युवराज मंडलोई, पुलिस हिरासत में
-
रकम का स्रोत स्पष्ट नहीं
-
पुलिस ने रकम जब्त कर जांच शुरू कर दी है