भोपाल/इंदौर | 14 मई 2025:
मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए गए विवादास्पद बयान पर देशभर में सियासत गरमा गई है। कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने मंत्री के बयान को “महिला विरोधी” और “सेना का अपमान” बताया है।\
इंदौर में कांग्रेस का विरोध, पुतला दहन और नारेबाजी
मंत्री विजय शाह के बयान के विरोध में मंगलवार को इंदौर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुतला जलाकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह के पोस्टर का दूध से अभिषेक कर उन्हें सम्मान देने का प्रतीकात्मक प्रयास भी किया गया।
कांग्रेस ने मंत्री के बयान को "घोर अपमानजनक" बताया और तत्काल बर्खास्तगी की मांग की।
इंदौर की कांग्रेस पार्षद का बड़ा ऐलान —
“जो विजय शाह का मुंह काला करेगा, उसे मैं ₹51,000 का इनाम दूंगी।”
भोपाल में बढ़ी सुरक्षा, मंत्री के बंगले की नेम प्लेट पर कालिख
भोपाल में कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला और अन्य कार्यकर्ताओं ने मंगलवार देर रात विजय शाह के सरकारी बंगले पर लगे नेम प्लेट पर कालिख पोत दी।
इसके बाद पुलिस ने शुक्ला पर FIR दर्ज की और मंत्री के बंगले की सुरक्षा बढ़ाते हुए 10 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी। बंगले के सामने बैरिकेडिंग भी की गई है।
विपक्ष ने एक सुर में की निंदा, मायावती और तृणमूल भी हमलावर
-
मायावती (बसपा प्रमुख) ने ट्वीट कर मंत्री शाह के बयान को "शर्मनाक और निंदनीय" कहा।
-
तृणमूल सांसद सागरिका घोष ने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा:
"यह तथाकथित नकली राष्ट्रवाद की आड़ में बीजेपी का असली चेहरा है। क्या पीएम मोदी ऐसे मंत्री को बर्खास्त करेंगे या चुप रहेंगे?"
-
अजय राय (कांग्रेस, यूपी प्रमुख) ने बयान में कहा:
"भाजपा और आरएसएस का इतिहास महिला विरोध और नफरत फैलाने का रहा है। यह बयान उसी सोच की झलक है।"
क्या कहा था विजय शाह ने?
सोमवार को महू के रायकुंडा गांव में 'हलमा कार्यक्रम' में मंत्री विजय शाह ने कहा:
"जिन लोगों ने हमारी बेटियों का सिंदूर उजाड़ा, मोदी जी ने उन्हीं की बहन भेजकर उनकी ऐसी की तैसी करा दी।"
इस बयान का वीडियो मंगलवार को वायरल हुआ और उसके बाद से सियासी भूचाल आ गया है।
सपा ने दी चेतावनी
समाजवादी पार्टी ने मंत्री शाह के भोपाल बंगले पर प्रदर्शन की चेतावनी दी है, अगर सरकार मंत्री के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती।