मध्य पूर्व में जारी तनाव के बीच अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार तड़के ईरान और इजराइल के बीच सीजफायर का दावा किया। हालांकि, ट्रम्प के इस ऐलान के कुछ ही घंटे बाद ईरान ने इजराइल पर बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला कर दिया। इस हमले में तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए।
ट्रम्प का दावा: छह घंटे बाद सीजफायर लागू
ट्रम्प ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर पोस्ट करते हुए लिखा, "मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि इजराइल और ईरान के बीच सीजफायर अब से छह घंटे बाद लागू होगा।" उन्होंने कहा कि शुरुआत में 12 घंटे तक ईरान हथियार डालेगा, इसके बाद अगले 12 घंटे तक इजराइल हमले नहीं करेगा और इसके साथ ही जंग खत्म हो जाएगी।
ईरान ने सीजफायर से किया इनकार
ट्रम्प के बयान के बाद ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अरागची ने इजराइल के साथ किसी भी तरह के युद्धविराम की खबरों को खारिज कर दिया। अरागची ने कहा, “इजराइल के साथ कोई अंतिम सीजफायर समझौता नहीं हुआ है। यदि इजराइल ईरानियों पर अपने हमले रोकता है, तो ईरान भी जवाबी हमला नहीं करेगा।”
हमले में 3 की मौत, बीर्शेबा में गिरी मिसाइल
इसी बीच, टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रम्प के सीजफायर ऐलान के करीब 5 घंटे बाद ईरान ने इजराइल पर आठ बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं। इनमें से एक मिसाइल बीर्शेबा शहर की एक इमारत पर गिरी। मेडिकल टीम ने पुष्टि की कि इस हमले में 3 लोगों की मौत हुई, जबकि कई लोग घायल हुए हैं।
कतर स्थित अमेरिकी बेस पर भी हमला
ट्रम्प के बयान से पहले ही ईरान ने कतर में स्थित अमेरिकी अल-उदीद एयरबेस को भी निशाना बनाया। इस हमले में कुल 19 मिसाइलें दागी गईं। हालांकि, इसमें कोई हताहत नहीं हुआ क्योंकि ईरान ने हमले से पहले चेतावनी जारी कर दी थी।
इजराइल की चुप्पी
न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, इजराइली सेना के प्रवक्ता ने ट्रम्प के सीजफायर दावे पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। मौजूदा हालातों को देखते हुए पश्चिम एशिया में स्थिति बेहद तनावपूर्ण बनी हुई है, और किसी ठोस युद्धविराम के आसार फिलहाल नजर नहीं आ रहे।