ग्रेटर नोएडा के चर्चित निक्की भाटी हत्याकांड में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। शुरुआती जांच में जहां दहेज और मर्सिडीज कार की मांग को हत्या की वजह बताया जा रहा था, वहीं अब सामने आया है कि घटना वाले दिन निक्की और उसके पति विपिन भाटी के बीच ब्यूटी पार्लर और सोशल मीडिया रील्स को लेकर तीखा विवाद हुआ था।
पुलिस के अनुसार, 28 वर्षीय निक्की अपनी बहन कंचन के साथ फिर से ब्यूटी पार्लर शुरू करना चाहती थी। दोनों सोशल मीडिया पर अपने इंस्टाग्राम पेज “Makeover by Kanchan” के ज़रिए पार्लर को प्रमोट करती थीं, जिसके 54,500 से ज़्यादा फॉलोअर्स थे। लेकिन विपिन और उसका परिवार इसे मानने को तैयार नहीं था। आरोप है कि विपिन ने निक्की से कहा कि उनके घराने में रील्स बनाना और पार्लर चलाना इजाज़त के खिलाफ है। इसी बात पर दोनों में झगड़ा हुआ और विपिन ने निक्की से मारपीट की।
दो घंटे बाद मिली दर्दनाक खबर
परिजनों का कहना है कि झगड़े के करीब दो घंटे बाद निक्की की बहन कंचन ने भाई रोहित गुर्जर को फोन कर बताया कि विपिन ने निक्की को जिंदा जला दिया है। आरोप है कि घटना के बाद ससुराल वाले उसे अस्पताल से अस्पताल भटकाते रहे, जबकि विपिन मौके से फरार हो गया।
दहेज विवाद भी रहा पृष्ठभूमि में
निक्की के परिवार ने आरोप लगाया कि शादी के महज़ दो साल बाद से ही उस पर 35 लाख रुपये दहेज की मांग को लेकर दबाव डाला जा रहा था। कई बार निक्की मायके लौट आई, लेकिन हर बार समझौते के बाद वापस भेज दिया गया।
पुलिस गिरफ्त और खुलासे
पुलिस ने घटना के बाद मुठभेड़ जैसी स्थिति में विपिन को पकड़कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस दौरान पूछताछ में उसका रवैया चौंकाने वाला रहा। एक वायरल वीडियो में वह कहता दिखा—
“मुझे कोई पछतावा नहीं है। मैंने उसे नहीं मारा, वह खुद मर गई। पति-पत्नी में झगड़े होना आम बात है।”
इस मामले में अब तक पति विपिन, उसकी मां दया भाटी और भाई रोहित भाटी को गिरफ्तार किया जा चुका है।