दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज के घर पर ईडी की छापेमारी को लेकर राजनीतिक घमासान तेज हो गया है। ‘आप’ ने इस कार्रवाई को भाजपा की साजिश करार दिया है। पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि सौरभ भारद्वाज के खिलाफ यह मामला पूरी तरह झूठा और निराधार है, क्योंकि जिस समय यह केस बनाया गया था, उस वक्त भारद्वाज मंत्री भी नहीं थे।
संजय सिंह ने आरोप लगाया कि भाजपा और मोदी सरकार लगातार ‘आप’ नेताओं को फर्जी मामलों में फंसाकर दबाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा—
"ईडी का छापा इसीलिए मारा गया ताकि असली मुद्दे से ध्यान भटकाया जा सके। कल तक देश में पीएम मोदी की फर्जी डिग्री पर चर्चा हो रही थी, उसी को दबाने के लिए आज ईडी की कार्रवाई की गई है।"
उन्होंने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी के नेताओं की ईमानदारी और सच्चाई को देश जान चुका है। ऐसे झूठे मुकदमों से न तो पार्टी झुकेगी और न ही रुकेगी।
🔹 13 ठिकानों पर ईडी की रेड
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के तहत सौरभ भारद्वाज के घर समेत दिल्ली और एनसीआर में 13 जगहों पर छापेमारी की। यह मामला पिछली ‘आप’ सरकार के हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में कथित भ्रष्टाचार से जुड़ा बताया जा रहा है, जिसकी जांच पहले एसीबी ने शुरू की थी।