दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को हुई मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। तेज बारिश और हवाओं के कारण जहां दिल्ली एयरपोर्ट पर 448 उड़ानें प्रभावित हुईं, वहीं गुरुग्राम में सड़कों पर बाढ़ जैसे हालात बन गए। प्रशासन ने मंगलवार के लिए वर्क फ्रॉम होम की एडवाइजरी जारी कर दी है।
दिल्ली में दृश्यता घटी, उड़ानें लेट
भारी बारिश और घने बादलों की वजह से दिल्ली के पालम इलाके में सोमवार दोपहर दृश्यता 800 मीटर तक गिर गई। इसके चलते 95 उड़ानें कैंसिल और 353 निर्धारित उड़ानें लेट हो गईं। एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों को एयरलाइंस के संपर्क में रहने की सलाह दी है।
यमुना में बढ़ा जलस्तर, बाढ़ का खतरा
दिल्ली में यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर जाने की आशंका है। बाढ़ नियंत्रण टीमों को अलर्ट पर रखा गया है और निचले इलाकों को खाली करने के निर्देश दिए गए हैं। पुराना रेलवे पुल भी बंद कर दिया गया है।
गुरुग्राम में बांध टूटा, घरों में घुसा पानी
गुरुग्राम में सोमवार को 100 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई। गांव कादरपुर के पास अरावली पहाड़ियों से जुड़े एक बांध के टूटने के बाद कई इलाकों में 5 से 6 फीट तक पानी भर गया। कई वाहन जलभराव में फंस गए। एक एसयूवी में फंसे तीन युवकों को ग्रामीणों ने ट्रैक्टर की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला।
ट्रैफिक और मेट्रो सेवाएं प्रभावित
दिल्ली और एनसीआर के कई हिस्सों में जलभराव के कारण लंबा जाम लगा रहा। देर रात तक वाहन रेंगते रहे। वहीं, दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर पेड़ गिरने से परिचालन एक घंटे तक प्रभावित रहा, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
गुरुग्राम प्रशासन की एडवाइजरी
गुरुग्राम जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने भारी बारिश को देखते हुए मंगलवार को सभी कॉरपोरेट कार्यालयों को कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम कराने और स्कूलों को ऑनलाइन क्लास चलाने का निर्देश दिया है।
सरकार की तैयारी
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि सरकार बाढ़ की संभावनाओं को लेकर पूरी तरह तैयार है और सभी विभागों को अलर्ट पर रखा गया है। लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है।