चित्रकूट (मध्यप्रदेश–उत्तरप्रदेश सीमा) |
चित्रकूट में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते मंदाकिनी नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है।
रामघाट की सभी सीढ़ियां जलमग्न हो चुकी हैं और प्रमुख आरती स्थल पूरी तरह पानी में डूब चुका है। हालात को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है।
तेजी से बढ़ रहा है नदी का जलस्तर
मंदाकिनी नदी में पानी का प्रवाह इतना तेज है कि घाट किनारे की सभी सीढ़ियां और पूजन स्थल जलमग्न हो गए हैं।
स्थानीय प्रशासन द्वारा मौके पर नावें और बचाव टीम तैनात की गई हैं। श्रद्धालुओं और पर्यटकों को घाट क्षेत्र से दूर रहने की सख़्त हिदायत दी गई है।
आरती स्थल डूबा, प्रशासन ने की अपील
रामघाट पर रोजाना की जाने वाली शाम की आरती का स्थान अब पूरी तरह से पानी में डूब चुका है।
प्रशासन ने आरती और अन्य धार्मिक आयोजनों को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया है और लोगों से घाट क्षेत्र से दूर रहने की अपील की है।
एमपी और यूपी प्रशासन सतर्क
चित्रकूट जिले का भूगोल मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश की सीमा में आता है, इसलिए दोनों राज्यों का प्रशासन इस समय संयुक्त रूप से अलर्ट मोड पर है।
दोनों ही राज्यों की NDRF/SDRF, राजस्व विभाग, नगर निगम व आपदा प्रबंधन दल गश्त और माइकिंग कर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज रहे हैं।
स्थानीय जनता को चेतावनी
-
प्रशासन द्वारा जारी किया गया है हाई अलर्ट
-
नदी किनारे के सभी घाट और बस्तियां संवेदनशील क्षेत्र घोषित
-
बिजली सप्लाई कुछ क्षेत्रों में सावधानीवश बंद की गई
-
बच्चों, बुजुर्गों, और महिलाओं को घाट के पास न जाने की सख्त चेतावनी
बारिश का प्रभाव और पूर्वानुमान
चित्रकूट, सतना, रीवा, प्रयागराज व आसपास के क्षेत्रों में पिछले 72 घंटों से भारी बारिश जारी है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन भी इसी तरह बारिश की संभावना बनी हुई है।