बीजिंग: चीन के पूर्वी प्रांत शांडोंग में मंगलवार दोपहर एक केमिकल प्लांट में हुए भीषण विस्फोट ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। सरकारी प्रसारक सीसीटीवी के अनुसार, हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है, 19 लोग घायल हुए हैं, जबकि 6 लोग लापता बताए जा रहे हैं। राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है।
कहां हुआ हादसा?
यह भयावह विस्फोट गाओमी यूदाओ केमिकल कंपनी में हुआ, जो वेफ़ांग शहर के एक औद्योगिक क्षेत्र में स्थित है।
-
धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि तीन किलोमीटर दूर तक इमारतों के शीशे टूट गए।
-
सात किलोमीटर तक काले धुएं का गुबार आसमान में छाया रहा।
आसपास के कई घरों की दीवारों में दरारें आ गईं, जिससे लोग घबराकर सड़कों पर निकल आए।
230 से ज्यादा दमकलकर्मी मौके पर
स्थानीय दमकल विभाग ने आग पर काबू पाने के लिए 230 से अधिक फायरफाइटर्स को मौके पर तैनात किया है। देर रात तक आग बुझाने की कोशिशें जारी रहीं। प्रशासन ने आसपास के इलाकों को सील कर दिया है और स्थानीय निवासियों से संयम बरतने की अपील की गई है।
क्या बनती है इस फैक्ट्री में?
गाओमी यूदाओ केमिकल कंपनी एक बहु-उद्योगिक रासायनिक उत्पादन इकाई है, जो कीटनाशक और चिकित्सीय रासायनिक उत्पाद तैयार करती है। यहां करीब 500 कर्मचारी कार्यरत हैं। हालांकि, विस्फोट के वक्त कितने लोग फैक्ट्री में मौजूद थे, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।
लापरवाही या तकनीकी चूक?
विस्फोट के कारणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन प्रारंभिक रिपोर्ट्स में तकनीकी खराबी या सुरक्षा मानकों की अनदेखी को संभावित वजह बताया जा रहा है। हादसे की जांच शुरू कर दी गई है और संबंधित अधिकारियों से पूछताछ जारी है।
चीन में पहले भी हुए हैं ऐसे हादसे
यह पहली बार नहीं है जब चीन में रासायनिक संयंत्र में बड़ा हादसा हुआ हो।
2015 में तिआंजिन में हुए केमिकल ब्लास्ट में 173 लोग मारे गए थे, जो चीन का सबसे भयावह औद्योगिक हादसा माना जाता है।
हादसे के बाद सुरक्षा मानकों को लेकर कई घोषणाएं की गई थीं, लेकिन जमीनी स्तर पर सुधार सीमित ही नजर आए हैं।