भोपाल के हाई-प्रोफाइल ड्रग्स रैकेट में गिरफ्तार किए गए डीजे यासीन अहमद के मोबाइल से चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। पुलिस रिमांड में यासीन के मोबाइल से 20 से अधिक लड़कियों के अश्लील वीडियो, धमकी भरी चैट्स और शारीरिक शोषण के वीडियो बरामद किए गए हैं। क्राइम ब्रांच अब इन वीडियो में नजर आ रही युवतियों की पहचान में जुटी है।
ड्रग्स, शोषण और ब्लैकमेलिंग का गंदा जाल
आरोप है कि यासीन और उसके साथी क्लब और जिम जाने वाली युवतियों को वेट लॉस और डिप्रेशन से राहत दिलाने के नाम पर ड्रग्स देना शुरू करते थे। धीरे-धीरे उन्हें नशे की लत लगाई जाती थी और फिर उन्हें हनी ट्रैप और ब्लैकमेलिंग के जाल में फंसाकर शोषण किया जाता था।
गिरफ्तारी में मिलीं बड़ी चीजें
भोपाल क्राइम ब्रांच ने हाल ही में यासीन अहमद और उसके साथी "शावर" को गिरफ्तार किया था।
बरामदगी में शामिल हैं:
-
यासीन के पास से 1.05 ग्राम एमडी ड्रग्स, एक पिस्टल और महिंद्रा स्कॉर्पियो
-
शावर के पास से 2.052 ग्राम एमडी ड्रग्स और महिंद्रा BE-6 कार
इससे पहले क्राइम ब्रांच ने सैफुद्दीन और आशु उर्फ शाहरुख को गिरफ्तार कर इस ड्रग्स रैकेट का खुलासा किया था।
वीआईपी पार्टियों में करता था सप्लाई
डीजे यासीन भोपाल के कई नामी क्लबों में डीजे बजाने और पार्टी आयोजित करने का काम करता था। वह एमडी ड्रग्स, कोकीन और चरस जैसी नशीली चीज़ों की वीआईपी पार्टियों में सप्लाई करता था। पुलिस ने खुलासा किया है कि वह 2 अगस्त को भोपाल में एक बड़ी पार्टी आयोजित करने वाला था, जिसका पोस्टर भी सामने आया है।
जांच का दायरा बढ़ा
पुलिस को शक है कि यह गिरोह भोपाल के क्लब, बार और रेस्टोरेंट्स में एक्टिव ड्रग्स नेटवर्क चला रहा था। हाई-प्रोफाइल युवतियों को पहले मुफ्त ड्रग्स देकर लत लगाई जाती थी, फिर उन्हें शारीरिक शोषण और ब्लैकमेलिंग का शिकार बनाया जाता था।
अब इस केस की जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है और अन्य नामचीन चेहरों के उजागर होने की संभावना है।