नई दिल्ली, 25 जून 2025:
भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को एक विस्तृत तेजी देखी गई, जिससे निवेशकों का जोखिम भाव मजबूत हुआ।
BSE सेंसेक्स करीब 500 अंकों की मजबूती के साथ 82,600 तक चढ़ गया, जबकि निफ्टी 50 ने 25,200 के स्तर को पार कर 0.63% बढ़ोतरी दर्ज की
प्रमुख सूचकांक
सेंसेक्स: +0.67%, ~82,600
निफ्टी 50: +0.63%, ~25,205
वैश्विक-आर्थिक प्रेरणाएँ
ईरान–इज़राइल के बीच सीजफायर से वैश्विक स्तर पर जोखिम भावना बेहतर हुई, जिससे एशियाई शेयरों में तेजी बनी ।
रुपया भी मजबूत हो गया, चारों यूएस डॉलर के मुकाबले 0.2% बढ़कर 85.82 पर पहुंच गया