नई दिल्ली, 9 मई 2025: भारत ने आज एक बार फिर अपनी अभेद्य वायु रक्षा क्षमता का परिचय देते हुए पाकिस्तान द्वारा किए गए हवाई हमले की कोशिश को S-400 ट्रायम्फ एयर डिफेंस सिस्टम के माध्यम से विफल कर दिया।
हमले की कोशिश, जवाब आकाश में
रक्षा सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान की ओर से सीमावर्ती क्षेत्र में ड्रोन और संभावित मिसाइलों के जरिए हवाई हमला करने की कोशिश की गई। लेकिन यह प्रयास भारतीय वायु रक्षा प्रणाली की पैनी नजर से बच नहीं सका। जैसे ही खतरे का आभास हुआ, भारत की आधुनिकतम वायु सुरक्षा प्रणाली S-400 ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दुश्मन के विमानों और मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर दिया।
S-400: भारत का 'सुदर्शन चक्र'
S-400 ट्रायम्फ रूस निर्मित एक अत्याधुनिक एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम है, जिसे भारत ने अपनी वायु सीमाओं की सुरक्षा के लिए 2018 में अनुबंधित किया था।
इसकी प्रमुख क्षमताएं हैं:
-
400 किमी तक की रेंज
-
एक साथ 36 लक्ष्यों को ट्रैक और 72 तक को निशाना बना सकता है
-
उच्च गति से आने वाले टारगेट (मिसाइल, ड्रोन, फाइटर जेट) को सेकंड्स में खत्म करने में सक्षम
भारत ने इसे रणनीतिक दृष्टिकोण से पंजाब, राजस्थान और लद्दाख जैसी संवेदनशील सीमाओं पर तैनात किया है।
भारत की कूटनीतिक और सैन्य मजबूती का संकेत
इस हमले को विफल करना भारत की सैन्य तैयारियों और तकनीकी मजबूती का प्रमाण है। जहां एक ओर पाकिस्तान की कार्रवाई को लेकर अंतरराष्ट्रीय समुदाय में चिंता जताई जा रही है, वहीं भारत की सधी हुई प्रतिक्रिया ने शांति के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के साथ-साथ आत्मरक्षा की ताकत को भी दर्शाया है।