भोपाल – मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के बैरागढ़ इलाके में गुरुवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा चिरायु अस्पताल के पास हुआ, जब तेज रफ्तार कार सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस और एम्बुलेंस सूचना देने के बावजूद करीब एक घंटे बाद मौके पर पहुंचीं, जिससे घायलों को तुरंत उपचार नहीं मिल सका।
कार के परखच्चे उड़े, तीन की मौके पर मौत
हादसे में जिन तीन युवकों की जान गई है, उनकी पहचान प्रीत आहूजा, विशाल डाबी और पंकज सिसोदिया के रूप में हुई है। सभी पुराने दोस्त और बैरागढ़ के निवासी थे। एक अन्य घायल युवक राहुल कंडारे को चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
होटल से लौटते वक्त हुआ हादसा
परिजनों के अनुसार, चारों युवक सीहोर के दरबार होटल में खाना खाने गए थे और देर रात वापस लौट रहे थे। इसी दौरान इंदौर-भोपाल हाईवे पर चिरायु अस्पताल के पास कार पेड़ से टकरा गई। कार चला रहा था प्रीत, उसके बगल में विशाल बैठा था, जबकि पीछे की सीट पर पंकज और राहुल थे।
रजिस्ट्रेशन और वाहन की जानकारी
हादसे में शामिल पोलर व्हाइट हुंडई वेन्यू (MP04 EA 6004) प्रीत आहूजा के भाई कमलेश आहूजा के नाम पर रजिस्टर्ड है। परिवार ने बताया कि प्रीत ने यह गाड़ी बिना बताए घर से निकाली थी।
स्थानीयों का आरोप – देरी से पहुंची मदद
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसे की जानकारी तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस को दी गई, लेकिन मौके पर पहुंचने में लगभग एक घंटे की देरी हुई। लोगों ने यह भी सवाल उठाया कि अगर समय पर चिकित्सा सहायता मिलती, तो शायद एक जान बचाई जा सकती थी।