भोपाल। राजधानी भोपाल के एयरपोर्ट रोड पर रविवार दोपहर एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई और सड़क की दूसरी ओर जाकर लोडिंग ऑटो से भिड़ गई। दर्दनाक हादसे में 17 वर्षीय कार चालक दानिश खान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हुए। इनमें से एक घायल हनी अली ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। एक अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है और उसकी पहचान देर रात तक नहीं हो सकी थी।
हादसे का वीडियो वायरल, बचाव कार्य में लगा एक घंटा
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। दो युवक कार के अंदर बुरी तरह फंस गए थे। एक घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर उन्हें कार से बाहर निकाला गया।
एक युवक कार की डैशबोर्ड और सीट के बीच फंसा हुआ था, जिसे गेट तोड़कर निकाला गया।
ढाबे से लौटते वक्त हुआ हादसा
कोहेफिजा थाना प्रभारी के. जी. शुक्ला ने बताया कि दानिश खान, निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, करोद, रविवार को अपने दोस्तों के साथ परवलिया रोड स्थित एक ढाबे पर गया था। लौटते समय उसकी स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई, पलट गई और सामने से आ रहे लोडिंग ऑटो को भी चपेट में ले लिया।
प्रशासन पर सवाल: नाबालिग के हाथ में कैसे आई कार?
पुलिस ने हादसे के बाद मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि नाबालिग को कार किसने दी और वाहन किसके नाम पर पंजीकृत है। यह मामला वाहन संचालन नियमों और अभिभावकीय जिम्मेदारी पर भी सवाल खड़े करता है।
मृतकों की पहचान:
-
दानिश खान (17) – कार चला रहा था, मौके पर ही मौत
-
हनी अली – इलाज के दौरान मौत
-
तीसरा घायल – अज्ञात, हालत गंभीर
-
ऑटो चालक – मामूली रूप से घायल