भोपाल: बैरागढ़ फ्लाईओवर का निरीक्षण करने पहुंचे विधायक रामेश्वर शर्मा
होज़ूर विधायक रामेश्वर शर्मा मंगलवार सुबह बैरागढ़ (संत हिरदाराम नगर) में बन रहे ₹305 करोड़ के एलिवेटेड डबल डेकर फ्लाईओवर का निरीक्षण करने पहुंचे।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि निर्माण कार्य को जल्द पूरा करें, जिससे लाखों लोगों को ट्रैफिक जाम से राहत मिले।
यह फ्लाईओवर लाऊखेड़ी सीवेज पंप से झूलेलाल विसर्जन घाट तक बनेगा।
➡️ कुल लंबाई: 3 किलोमीटर
➡️ चौड़ाई: 19 मीटर (60 फीट)
➡️ खासियत: प्रदेश का पहला डबल डेकर फ्लाईओवर
निरीक्षण के दौरान विधायक ने बिजली पोल शिफ्टिंग, कार्य की गति और गुणवत्ता पर खास ध्यान देने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही विधायक शर्मा ने इन स्थलों का भी दौरा किया:
▪️ लालघाटी ग्रेड सेपरेटर
▪️ संत नगर-इंदौर रोड फ्लाईओवर
▪️ फाटक रोड पर बन रहा आरओबी
▪️ भौंरी स्थित प्रधानमंत्री आवास
▪️ बैरागढ़ गांव में प्रस्तावित सब स्टेशन
▪️ भोपाल बायपास पर 6 लेन फ्लाईओवर साइट
इस दौरान पीडब्ल्यूडी, नगर निगम, जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।