भोपाल | 20 जून 2025
दिल्ली से भोपाल जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में झांसी रेलवे स्टेशन पर एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। ट्रेन के एक्जीक्यूटिव कोच में सफर कर रहे यात्री राज प्रकाश पर 7–8 लोगों ने बुरी तरह हमला किया। मारपीट के आरोप झांसी जिले के बबीना से भाजपा विधायक राजीव सिंह के समर्थकों पर लगे हैं।
सीट को लेकर हुआ विवाद
जानकारी के अनुसार, भाजपा विधायक राजीव सिंह अपनी पत्नी और बेटे के साथ कोच E-2 में यात्रा कर रहे थे। विधायक की सीट संख्या 8 थी, जबकि उनकी पत्नी और बेटे को क्रमशः सीट नंबर 50 और 51 मिली थी। सीट नंबर 49 पर राज प्रकाश नामक यात्री पहले से बैठे थे। विधायक ने उन्हें सीट बदलने को कहा, लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया। इसी को लेकर विवाद की शुरुआत हुई।
झांसी स्टेशन पर कोच में घुसे हमलावर
जैसे ही ट्रेन झांसी स्टेशन पहुंची, करीब 7–8 लोग कोच में घुसे और राज प्रकाश के साथ जमकर मारपीट की। चश्मदीदों के अनुसार, उन्हें लात-घूंसों से मारा गया और उनकी नाक में गंभीर चोट आई। उनकी हालत देख अन्य यात्री दहशत में आ गए।
पूर्व मंत्री ने उठाए सुरक्षा पर सवाल
घटना के समय कोच में मौजूद पूर्व मंत्री रामनिवास रावत ने इस मारपीट को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा:
"वंदे भारत जैसी प्रीमियम ट्रेन में यात्रियों के सामने खुलेआम मारपीट हुई। घायल यात्री के नाक, मुंह और कान से खून बह रहा था। कुछ पुलिसकर्मी भी मारपीट कर रहे लोगों के साथ दिखे।"
उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस पर सख्त कार्रवाई की मांग की और कहा कि ऐसी घटनाएं यात्रियों में असुरक्षा का माहौल पैदा करती हैं।
विधायक ने दी सफाई
भाजपा विधायक राजीव सिंह ने एक वीडियो संदेश में सफाई देते हुए कहा कि सीट नंबर 49 और 52 पर बैठे यात्री अनुचित स्थिति में बैठे थे और आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग कर रहे थे। उन्होंने दावा किया कि उन्होंने मामले को शांत करने के लिए खुद कोच की गैलरी में जाकर दूरी बना ली थी, लेकिन यात्री उन पर ही बहस करने लगे।
एनसीआर दर्ज, जांच अधर में
घटना के बाद विधायक ने झांसी जीआरपी में दो यात्रियों के खिलाफ एनसीआर (गैर-संज्ञेय रिपोर्ट) दर्ज करवाई है। इस रिपोर्ट के तहत पुलिस बिना अदालत की अनुमति के न तो आरोपी को गिरफ्तार कर सकती है और न ही जांच शुरू कर सकती है।
चश्मदीद का बयान: "पूरा कोच घबरा गया"
कोच में मौजूद यात्री कीर्ति ने बताया कि झांसी स्टेशन से अचानक 15–20 लोग कोच में चढ़े और 49 नंबर सीट पर बैठे व्यक्ति को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रीमियम ट्रेन में इस तरह की हिंसा सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाती है।
पुलिस की भूमिका पर सवाल
एक अन्य यात्री ने दावा किया कि 3–4 पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद थे, लेकिन उन्होंने कोई हस्तक्षेप नहीं किया। मारपीट के बाद जब रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक हमला हो चुका था।
कांग्रेस का हमला
कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने इस घटना को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए लिखा:
"वंदे भारत ट्रेन में बुजुर्ग यात्री ने सीट एक्सचेंज करने से इनकार किया, तो बीजेपी विधायक के समर्थकों ने उन्हें पीट दिया। ये है ‘सुशासन’ की असलियत?"