6 अक्टूबर 2025 — भारतीय शेयर बाजार में आज लगातार तीसरे दिन तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स कारोबार के दौरान 650 अंकों तक उछल गया, जबकि निफ्टी ने फिर से 25,000 के स्तर को पार कर लिया। खासतौर पर आईटी और बैंकिंग शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिली। ग्लोबल बाजारों में सकारात्मक सेंटीमेंट से भी बाजार की तेजी को सपोर्ट मिला।
सुबह लगभग 11:15 बजे के करीब, सेंसेक्स 621.26 अंक (0.77%) की तेजी के साथ 81,828.43 पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 180.10 अंक (0.72%) बढ़कर 25,074.35 पर कारोबार कर रहा था। मैक्स हेल्थकेयर, श्रीराम फाइनेंस, अपोलो हॉस्पिटल्स, एक्सिस बैंक और बजाज फाइनेंस जैसे शेयरों में 5% तक की तेजी देखने को मिली।
तेजी के 4 मुख्य कारण
बैंकिंग शेयरों में खरीदारी
-
HDFC बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के सितंबर तिमाही के मजबूत बिजनेस अपडेट्स के चलते बैंकिंग शेयरों में उत्साह बढ़ा।
-
बैंक निफ्टी के सभी 12 शेयर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे थे। बैंक निफ्टी 450 अंक या 0.8% की तेजी के साथ 56,000 के स्तर को दोबारा छू गया।
ग्लोबल मार्केट्स से पॉजिटिव संकेत
-
एशियाई बाजारों में तेजी और जापान के निक्केई 225 में उछाल भारतीय शेयर बाजार को सपोर्ट कर रहा है।
-
वॉल स्ट्रीट फ्यूचर्स भी 0.4% ऊपर थे, जो अमेरिकी बाजार के हरे निशान में खुलने का संकेत देते हैं।
भारतीय रुपये में मजबूती
-
शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपये में 5 पैसे की मजबूती, 88.74 पर।
-
डोमेस्टिक इक्विटीज में पॉजिटिव रुख और संभावित IPO निवेश रुपये को मजबूत कर रहे हैं।
आईटी शेयरों में खरीदारी
-
निफ्टी IT इंडेक्स के सभी 10 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे।
-
इंडेक्स कारोबार के दौरान 1.6% तक उछल गया।
टेक्निकल विश्लेषक की राय
आनंद जेम्स, चीफ मार्केट स्ट्रेटजिस्ट, जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज:
"निफ्टी अब 24,970-25,050 के टारगेट के करीब है। हालांकि, 25,200 से ऊपर बढ़ने के पर्याप्त संकेत नहीं हैं। सपोर्ट स्तर 24,835 या 24,700 हो सकता है।"
डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स के विचार उनके अपने हैं। निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञ से सलाह लें।