सतना, 12 सितंबर 2025 – मध्य प्रदेश के सतना में खाद संकट को लेकर सियासी तापमान तेज हो गया है। कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा ने किसानों के साथ मिलकर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का काफिला रोक दिया और काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया। यह घटना तब सामने आई जब शिवराज सिंह चौहान जिले के दौरे पर पहुंचे थे।
विरोध के दौरान विधायक ने किसानों की खाद की भारी कमी को लेकर भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शिवराज सिंह चौहान और विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा के बीच खाद की उपलब्धता को लेकर तीखी बहस भी हुई।
किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस का हमला
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि प्रदेशभर में किसान खाद की भारी कमी से जूझ रहे हैं। कहीं लंबी लाइनों में इंतजार कर अपमानित हो रहे हैं, तो कहीं बीजेपी नेताओं के सामने ही उनकी शिकायतों को नजरअंदाज कर दिया जा रहा है। कांग्रेस नेताओं ने दावा किया कि किसानों की जायज मांगों को दबाने के लिए सरकार बर्बरता कर रही है और फर्जी मुकदमे दर्ज कर उन्हें परेशान किया जा रहा है।
विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा ने कहा, “किसानों पर फर्जी मुकदमे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। भाजपा सरकार किसानों को दबाने का प्रयास कर रही है, लेकिन कांग्रेस किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।” उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने खाद संकट का समाधान नहीं किया और झूठे मुकदमे वापस नहीं लिए, तो कांग्रेस बड़े स्तर पर आंदोलन करेगी।
पूरे प्रदेश में खाद संकट की खबरें
बीते दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों से खाद संकट की खबरें सामने आई हैं। किसानों की लंबी कतारें, अपमानजनक स्थितियां और सरकारी उदासीनता ने नाराजगी बढ़ा दी है। सतना में हुई घटना ने इन समस्याओं को फिर से सुर्खियों में ला दिया है।
सरकार पर दबाव
सिद्धार्थ कुशवाहा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्पष्ट कर दिया है कि वे किसानों के मुद्दों पर सरकार से जवाब मांगेंगे। अब देखना यह होगा कि इस विरोध के बाद सरकार कौन से ठोस कदम उठाती है और किसानों की समस्याओं का समाधान किस तरह करती है।