भोपाल, 12 सितंबर 2025 – मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के एक बयान ने राजनीतिक हलकों में तहलका मचा दिया। शाजापुर जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने गाय पालन को बढ़ावा देते हुए कहा, “लोग कुत्ते पालें, कांग्रेस के नेता, उनके घर में क्या हैं? कुत्ते हैं। हम तो गाय पालने वाले हैं।”
इस बयान के बाद कांग्रेस ने तीखा पलटवार किया और राज्य सरकार की गौ-भक्ति पर सवाल उठाए।
कांग्रेस का आरोप
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस बयान को लेकर कहा कि भाजपा सरकार की गौ-भक्ति सिर्फ दिखावा है। उन्होंने पिछले दो साल के आंकड़े पेश करते हुए बताया कि रीवा, देवास, सीहोर, विदिशा और भोपाल जैसे जिलों में सड़क हादसों में सैकड़ों गौवंश की मौत हुई, लेकिन सरकार ने इसे रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
पटवारी ने गौशालाओं की स्थिति पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि सरकारी अनुदान का कोई हिसाब-किताब नहीं है और गौवंश की लगातार मौतें हो रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया, “गौ-पालक जनता सब जानती है कि सरकार की गौ-भक्ति सिर्फ दिखावा है।”
बीजेपी का जवाब
बीजेपी ने भी पलटवार किया। पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री का बयान गाय के प्रति सम्मान और उसकी रक्षा के लिए प्रेरित करने वाला था। उन्होंने कहा, “गाय हमारी संस्कृति का हिस्सा है, और कांग्रेस को इस पर सियासत करने की बजाय गौवंश संरक्षण में सहयोग करना चाहिए।”
राजनीतिक दलों के बीच इस बयान को लेकर जारी बहस ने मध्य प्रदेश में सियासी गर्मी बढ़ा दी है।