हरदा (मध्य प्रदेश)। मध्य प्रदेश के हरदा जिले से सोमवार सुबह एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां सड़क पर चल रहे एक युवक और युवती का फिल्मी अंदाज़ में अपहरण कर लिया गया। यह पूरा वाकया सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जिसमें कुछ लोग जबरन दोनों को गाड़ियों में बिठाकर मौके से फरार होते हुए नजर आ रहे हैं।
दिनदहाड़े हुआ अपहरण, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
यह घटना सोमवार सुबह करीब 10:15 बजे की है। शहर के व्यस्त इलाके में दो गाड़ियों में सवार लोग युवक और युवती को जबरन अपनी गाड़ियों में बिठाते हैं और मौके से फरार हो जाते हैं। घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी वारदात रिकॉर्ड हो गई है, जिससे पुलिस को सुराग मिलने की संभावना है।
पुलिस जांच में जुटी, युवक-युवती की पहचान
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी रोशनलाल भारती के अनुसार, अभी तक इस संबंध में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं की गई है। हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए।
एएसआई दिनेश शेखावत ने बताया कि प्रारंभिक जांच में अपहरणकर्ता गाड़ियों से आए थे और घटना को अंजाम देकर कुछ ही मिनटों में निकल गए। सीसीटीवी फुटेज में जो युवक पहचान में आया है, उसका नाम महेंद्र काशिव है, जो हरदा का निवासी बताया जा रहा है।
दतिया से भागकर आए थे प्रेमी जोड़े, महेंद्र ने दी जानकारी
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अपहृत युवक और युवती दतिया से भागकर हरदा आए थे और महेंद्र काशिव ने उन्हें कुछ समय के लिए पनाह दी थी। महेंद्र ने एक मीडिया चैनल से बातचीत में बताया कि युवती के परिजन दतिया से हैं और उन्होंने अपनी बेटी के लापता होने पर उसकी लोकेशन हरदा में ट्रेस की थी। इसके बाद संभवतः परिजनों या उनके परिचितों ने युवक-युवती को जबरन साथ ले जाने की कोशिश की।
पुलिस महेंद्र काशिव से कर रही पूछताछ
घटना के बाद हरदा पुलिस ने महेंद्र काशिव से पूछताछ शुरू कर दी है ताकि अपहरण के पीछे के पूरे घटनाक्रम और शामिल लोगों का पता लगाया जा सके। पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और जल्द ही इस पूरे मामले से जुड़ा सच सामने लाया जाएगा।
मुख्य बिंदु:
-
युवक-युवती का हरदा में दिनदहाड़े फिल्मी स्टाइल में अपहरण
-
दो गाड़ियों में आए लोगों ने जबरन उठाया, घटना CCTV में कैद
-
अपहृत जोड़ा दतिया से भागकर हरदा आया था
-
युवक की पहचान महेंद्र काशिव के रूप में, पुलिस कर रही पूछताछ
-
अभी तक किसी परिजन ने FIR दर्ज नहीं करवाई