इंदौर, 13 अगस्त 2025 — मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकवादियों की बहन बताने के विवादित बयान मामले में आज इंदौर की एमपी-एमएलए कोर्ट में एसआईटी (विशेष जांच टीम) अपनी स्टेटस रिपोर्ट पेश करेगी। यह रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट के 28 जुलाई के निर्देश के बाद दाखिल की जा रही है, जिसमें जांच एजेंसी को 13 अगस्त तक केस की स्थिति बताने को कहा गया था।
सुप्रीम कोर्ट की अगली सुनवाई 18 अगस्त को
इस मामले पर अगली सुनवाई 18 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में होगी। पिछली सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति जॉयमाल्या बागची की बेंच ने शाह की माफी को “निष्ठाहीन” बताते हुए खारिज कर दिया था। अदालत ने कहा था कि अपने माफीनामे वाले वीडियो में शाह ने जनभावनाओं को ठेस पहुंचाने की बात स्वीकार नहीं की, जो आवश्यक था।
जस्टिस सूर्यकांत ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा था — “वह आत्मचिंतन करें कि अपनी सजा कैसे चुकाएं। आपकी सार्वजनिक माफी कहां है? हमारे धैर्य की परीक्षा न लें।”
संसद में दिखे मुख्यमंत्री के साथ
मामले के बीच मंगलवार को मंत्री विजय शाह संसद भवन परिसर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ नजर आए। सीएम यादव ने संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और मीडिया से चर्चा की, इस दौरान मंत्री शाह भी मौजूद रहे।