शारदीय नवरात्रि के शुभारंभ के बीच मां शारदा धाम, मैहर को लेकर सोशल मीडिया पर एक विवादित पोस्ट ने हलचल मचा दी। फेसबुक और इंस्टाग्राम पर युवक प्रदीप मौर्या ने दावा किया कि मंदिर में विराजमान मां शारदा की प्रतिमा दरअसल गौतम बुद्ध की है।
यह पोस्ट वायरल होते ही श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश फैल गया। सतना जिले के नागौद थाना क्षेत्र के पतवारा गांव निवासी प्रदीप मौर्या के खिलाफ लोग थाने पहुंचे और सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने पुलिस को पोस्ट के स्क्रीनशॉट और लिंक भी दिए।
नागौद थाना पुलिस ने मामले की जांच की और पाया कि प्रदीप मौर्या ने ही यह पोस्ट की थी, जिसमें धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने वाली टिप्पणियां शामिल थीं। थाना प्रभारी अशोक पांडेय ने बताया कि रविवार को आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। अदालत ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार, प्रदीप मौर्या पहले भी कई बार हिंदू देवी-देवताओं और ब्राह्मण समाज को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट कर चुका है। हालांकि पिछली बार विवाद बढ़ने से रोकने के लिए उसकी हरकतों को नजरअंदाज किया गया था, लेकिन इस बार मामला नवरात्रि के शुभारंभ के दौरान और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की मौजूदगी के कारण संवेदनशील बन गया।