पिपरिया/भोपाल – मध्यप्रदेश में रविवार को अचानक बदले मौसम ने कई इलाकों को प्रभावित किया। राजधानी भोपाल, इंदौर और होशंगाबाद समेत 22 से अधिक जिलों में तेज बारिश दर्ज की गई। इसी दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के हेलीकॉप्टर को खराब मौसम के कारण पिपरिया हेलीपैड पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।
मुख्यमंत्री रविवार दोपहर अपने परिवार के साथ पचमढ़ी जाने के लिए रवाना हुए थे। रास्ते में मौसम बिगड़ने की वजह से पायलट ने सतर्कता बरतते हुए हेलीकॉप्टर को पिपरिया में सुरक्षित उतारा। इसके बाद मुख्यमंत्री ने सड़क मार्ग से यात्रा जारी रखते हुए पचमढ़ी हिल स्टेशन पहुंचने का निर्णय लिया।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है।
मुख्य बिंदु:
-
मध्यप्रदेश के 22+ जिलों में रविवार को बारिश
-
मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर मौसम बिगड़ने के कारण पिपरिया में उतारा गया
-
सड़क मार्ग से पचमढ़ी पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
-
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया है