मध्य प्रदेश के जबलपुर ज़िले के सिहोरा के खितौला क्षेत्र में सोमवार सुबह एक सनसनीखेज बैंक डकैती हुई। सुबह करीब 9:30 बजे इसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक में तीन नकाबपोश बदमाशों ने पिस्टल की नोक पर 10 किलो सोना और ₹5.70 लाख नकद लूट लिया और फरार हो गए।
पुलिस के अनुसार, बदमाश बैंक में घुसे और कर्मचारियों व ग्राहकों को एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद बैंक मैनेजर को धमकाकर स्ट्रॉन्ग रूम खुलवाया। वारदात पूरी करने के बाद बदमाश मौके से भाग निकले। लूट के तुरंत बाद बैंक का खतरे का सायरन बजा, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही एएसपी सूर्यकांत शर्मा और सीएसपी भगत गांठोरिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आसपास के इलाकों में नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ-साथ बैंक कर्मचारियों और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है।
फिलहाल, अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिला है और इस घटना ने क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस ने जबलपुर, कटनी, मंडला और डिंडोरी जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है।