इंदौर में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। बीते 24 घंटों में शहर में चार नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। साल 2025 में अब तक कुल 16 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से 11 इंदौर के निवासी हैं। फिलहाल शहर में 9 एक्टिव केस हैं और सभी मरीज होम आइसोलेशन में रहकर इलाज ले रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, हाल ही में जिन चार मरीजों की पुष्टि हुई है, उनमें 43 वर्षीय एक महिला यूनाइटेड किंगडम (UK) से लौटी हैं, जबकि दूसरी 30 वर्षीय महिला केरल यात्रा से लौटने के बाद संक्रमित पाई गई हैं। ये महिला उस व्यक्ति की पत्नी हैं, जिसकी केरल से लौटने के बाद कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। तीसरे मरीज 50 वर्षीय पुरुष हैं, जो हाल ही में मुंबई से लौटे हैं। चौथी संक्रमित 53 वर्षीय महिला इंदौर की ही निवासी हैं।
सभी मरीजों में हल्के लक्षण, अस्पताल में भर्ती की जरूरत नहीं
राहत की बात यह है कि सभी मरीजों की स्थिति सामान्य है और किसी को अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता नहीं पड़ी। एहतियातन सभी के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भोपाल भेजे गए हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि इनमें कौन-सा वायरस वैरिएंट सक्रिय है।
मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी (CMHO) डॉ. बीएस सेतिया ने बताया कि जिन मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री है, उनमें सफर के दौरान संक्रमण की आशंका जताई जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग की अपील
स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी में सर्दी, खांसी, बुखार या अन्य कोरोना जैसे लक्षण दिखें, तो तुरंत अपनी जांच कराएं और सावधानी बरतें। विभाग की टीम लगातार कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग कर रही है ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
नजर रखने योग्य बिंदु:
✅ इस साल अब तक 16 केस, 11 इंदौर के
✅ 9 एक्टिव केस, सभी होम आइसोलेशन में
✅ सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए
✅ यात्रा से लौटे मरीजों में संक्रमण की आशंका