इंदौर, मध्य प्रदेश | 11 अगस्त 2025 – मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में अपराधियों के हौसले एक बार फिर कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं। विजय नगर थाना क्षेत्र में रविवार रात पान थूकने की बात पर विवाद इतना बढ़ा कि तीन बदमाशों ने एक रेस्टोरेंट संचालक की चाकू मारकर हत्या कर दी।
मृतक की पहचान नंदा नगर निवासी लेखराज जाटव के रूप में हुई है, जो स्कीम नंबर 78 में राजा राम जी नाम से रेस्टोरेंट चलाते थे। घटना स्कीम नंबर 54 स्थित मेघदूत गार्डन के सामने की सड़क पर हुई।
घटना का सिलसिला
थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल के अनुसार, रविवार रात लेखराज अपने बड़े भाई शुभम जाटव और दोस्त बंटी के साथ स्कीम नंबर 54 की वाइन शॉप पर बियर पीने गए थे। इस दौरान तीन युवक उन्हें घूरते रहे, लेकिन उन्होंने अनदेखा कर दिया। कुछ देर बाद जब वे पास की सड़क पर पहुंचे, तो बदमाशों में से एक ने लेखराज पर पान थूक दिया।
लेखराज और उनके साथियों ने इसका विरोध किया, जिस पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया। हमले में लेखराज के सीने पर गंभीर वार हुए, जबकि शुभम और बंटी भी घायल हुए। आरोपी घटना के बाद अपनी बाइक (MP 09 BQ 7829) छोड़कर फरार हो गए।
अस्पताल ले जाते समय मौत
घटना के तुरंत बाद घायल लेखराज को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन ज्यादा खून बहने से उनकी मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। घटनास्थल से बरामद बाइक को भी जब्त किया गया है।
पुलिस की कार्रवाई
विजय नगर पुलिस ने कहा है कि आरोपियों की पहचान हो चुकी है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। यह घटना शहर में बढ़ते आपराधिक घटनाओं और सार्वजनिक सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता पैदा करती है।