गुना (मध्य प्रदेश):
कभी ट्रक ड्राइवर से "औकात क्या है?" कहकर विवादों में आए IAS अफसर किशोर कुमार कन्याल अब अपने संवेदनशील और मानवीय फैसले को लेकर चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक दिव्यांग व्यक्ति को नई व्हीलचेयर पर बैठाकर खुद बाहर तक छोड़ते नजर आ रहे हैं।
यह भावुक कर देने वाला दृश्य गुना जिले की जनसुनवाई का है, जहां एक हादसे में दोनों पैर गंवा चुके हरवीर रजक अपनी पत्नी के साथ कलेक्टर के पास मदद की गुहार लगाने पहुंचे थे। हरवीर ने व्हीलचेयर और पेंशन की मांग की थी।
IAS कन्याल ने बिना देर किए तुरंत निर्देश जारी किए।
-
हरवीर को नई व्हीलचेयर दी गई
-
₹10,000 की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई
-
₹600 प्रति माह की दिव्यांग पेंशन भी शुरू कराई गई, जो अब नियमित रूप से उनके खाते में आएगी
इस प्रक्रिया में सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के प्रभारी उपसंचालक अब्दुल गफ्फार को तत्काल निर्देश दिए गए और जनपद पंचायत गुना द्वारा पेंशन पोर्टल पर अमल किया गया।
कलेक्टर किशोर कन्याल ने खुद हरवीर को व्हीलचेयर पर बैठाकर जनसुनवाई कक्ष से बाहर तक छोड़कर एक नई मिसाल कायम की। हरवीर रजक ने कलेक्टर को धन्यवाद देते हुए कहा,
"हादसे के बाद मेरी ज़िंदगी मुश्किल हो गई थी। लेकिन आज मुझे ऐसा लगा जैसे भगवान ने मदद के लिए भेजा है।"
IAS कन्याल ने कहा:
“हरवीर ने आवेदन दिया था कि हादसे में उनके पैर खराब हो गए हैं। शासकीय योजनाओं के तहत उन्हें मदद दी गई है। जरूरतमंद की सेवा करना हमारा कर्तव्य है।”
पृष्ठभूमि में विवादित वीडियो
गौरतलब है कि शाजापुर कलेक्टर रहते हुए किशोर कन्याल एक ट्रक ड्राइवर से बहस में यह कहकर विवादों में आ गए थे कि
"तुम्हारी औकात क्या है?"
यह वीडियो उस समय सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था और उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। लेकिन इस बार उन्होंने एक संवेदनशील और सहयोगी अधिकारी के रूप में लोगों का दिल जीत लिया।