चंबा (हिमाचल प्रदेश), 20 अगस्त 2025 – हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में बुधवार तड़के प्रकृति ने अपना रौद्र रूप दिखाया। एक घंटे के भीतर दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे स्थानीय लोग दहशत में आ गए।
भूकंप की जानकारी
-
पहला झटका: सुबह 3:27 बजे, तीव्रता 3.3, गहराई 20 किमी, केंद्र – 32.87°N, 76.09°E
-
दूसरा झटका: सुबह 4:39 बजे, तीव्रता 4.0, पहले से ज्यादा शक्तिशाली, कई लोग घरों से बाहर निकले
पहला झटका: सुबह 3:27 बजे, तीव्रता 3.3, गहराई 20 किमी, केंद्र – 32.87°N, 76.09°E
दूसरा झटका: सुबह 4:39 बजे, तीव्रता 4.0, पहले से ज्यादा शक्तिशाली, कई लोग घरों से बाहर निकले
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (एनसीएस) ने बताया कि दोनों झटकों में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। हालांकि, प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमें सतर्क हैं।
हिमाचल में प्राकृतिक आपदाओं का असर
भूकंप ने हाल की प्राकृतिक आपदाओं की यादें ताजा कर दी हैं। कुल्लू के लघाटी इलाके में हाल ही में बादल फटने से भारी तबाही हुई थी। डिप्टी कमिश्नर तोरुल एस. रविश ने बताया कि भूतनाथ ब्रिज, हनुमानी बाग पुल, रोपड़ी भूत्थी ब्रिज और कुछ घर और दुकानें क्षतिग्रस्त हुई थीं।
मॉनसून की मार
हिमाचल प्रदेश स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (एचपीएसडीएमए) के अनुसार, 20 जून से अब तक मॉनसून की वजह से 276 लोगों की जान गई। इसमें 143 मौतें भूस्खलन, अचानक बाढ़, बादल फटने और डूबने से हुई हैं, जबकि 133 सड़क हादसों के शिकार हुए। इस दौरान हिमाचल की अर्थव्यवस्था को भी भारी नुकसान हुआ, जिसकी कीमत 2,21,000 लाख रुपये (≈2211.64 करोड़ रुपये) से अधिक है।