गुरुग्राम से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। हरियाणा पुलिस के एक कॉन्स्टेबल को अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। चौंकाने वाली बात यह है कि मृतका आरोपी की साले की पत्नी थी।
गुरुग्राम के सोहना क्षेत्र स्थित HCBSS स्पोर्ट्स विले सोसाइटी में 24 जुलाई की रात एक फ्लैट से 24 वर्षीय महिला संगीता का शव बरामद किया गया। पुलिस को सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची टीम ने देखा कि महिला का शव बेड पर पड़ा था और उसके कान और नाक से खून निकल रहा था। गले में एक गमछा भी मिला, जिससे गला घोंटने की आशंका जताई गई।
प्रारंभिक जांच के बाद सामने आया कि संगीता मूल रूप से राजस्थान के झुंझुनू की रहने वाली थी और एक शहीद फौजी की विधवा थी। पति की मौत के बाद वह अपने साले की पत्नी के पति रविंद्र के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। आरोपी रविंद्र हरियाणा पुलिस में कॉन्स्टेबल है और फिलहाल पलवल में तैनात था।
संगीता के भाई नरेंद्र द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर सिटी सोहना थाने में एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस जांच में पता चला कि घटना वाले दिन संगीता किसी के साथ बाहर गई थी। लौटने पर रविंद्र से उसकी बहस हुई, जिसके बाद गुस्से में आकर उसने कथित तौर पर गमछे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।
हत्या के बाद रविंद्र मौके से फरार हो गया था और पहले मध्य प्रदेश फिर जयपुर भाग गया था। गुरुग्राम पुलिस की सोहना क्राइम यूनिट ने उसे गुरुवार को पलवल रोड से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में रविंद्र ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस के प्रवक्ता के अनुसार, आरोपी और मृतका करीब ढाई साल से साथ रह रहे थे। फिलहाल मामले की गहराई से जांच जारी है।