नई दिल्ली, 5 अगस्त 2025:
देश की राजधानी दिल्ली में आम जनता ही नहीं, अब नेता भी सुरक्षित नहीं रह गए हैं। कांग्रेस सांसद सुधा रामकृष्णन सोमवार सुबह चाणक्यपुरी इलाके में मॉर्निंग वॉक पर निकली थीं, तभी अज्ञात बदमाश ने उनकी सोने की चेन छीन ली और फरार हो गया। यह घटना राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करती है।
सुधा रामकृष्णन तमिलनाडु के मयिलादुथुराई से सांसद हैं और दिल्ली में तमिलनाडु भवन में ठहरी हुई हैं। घटना के वक्त वह डीएमके सांसद रजती के साथ सुबह की सैर पर निकली थीं। यह वारदात चाणक्यपुरी स्थित पोलिश दूतावास के पास हुई।
स्कूटी सवार बदमाश ने छीनी चेन
सांसद के अनुसार, यह घटना सुबह 6:15 बजे हुई। एक स्कूटी सवार युवक जो हेलमेट पहनकर आया था, विपरीत दिशा से उनकी ओर आया और झपट्टा मारकर चेन छीनकर फरार हो गया। इसके बाद उन्होंने दिल्ली पुलिस को शिकायत दी, और एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
गृहमंत्री अमित शाह को लिखा पत्र
घटना के तुरंत बाद सांसद ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर राजधानी में महिलाओं और जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की है। उन्होंने पत्र में लिखा कि राजधानी में मॉर्निंग वॉक जैसी सामान्य दिनचर्या भी अब असुरक्षित हो गई है।
दिल्ली पुलिस कर रही जांच
दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और अज्ञात बदमाश की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि यह केस गंभीरता से लिया गया है और जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद है।