भोपाल, 1 सितंबर 2025।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार को मुख्यमंत्री निवास के नवनिर्मित प्रवेश द्वार पर स्थापित विक्रमादित्य वैदिक घड़ी का लोकार्पण करेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री इसके मोबाइल ऐप को भी लॉन्च करेंगे।
शौर्य स्मारक से निकलेगी रैली
कार्यक्रम की शुरुआत शौर्य स्मारक से होगी, जहां कॉलेज और विश्वविद्यालयों के युवा एकत्रित होंगे। यहां से बाइक और बस रैली रवाना होगी, जो रवींद्र भवन तक पहुंचेगी। रवींद्र भवन में वाहन पार्क करने के बाद युवा पैदल मार्च करते हुए मुख्यमंत्री निवास तक पहुंचेंगे।
मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित कार्यक्रम में “विक्रमादित्य वैदिक घड़ी: भारत के समय की पुनर्स्थापना” विषय पर युवा संवाद होगा, जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. यादव छात्रों और युवाओं से चर्चा करेंगे।
भारतीय काल गणना पर आधारित विश्व की पहली घड़ी
सीएम के संस्कृति सलाहकार श्रीराम तिवारी ने बताया कि यह घड़ी भारतीय काल गणना पर आधारित दुनिया की पहली घड़ी है। इसका मूल लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 फरवरी 2024 को उज्जैन में किया था, जिसे देश और दुनिया में सराहना मिली।
इस घड़ी की विशेषता है कि इसमें सूर्योदय पर समय शून्य से शुरू होता है और सूर्यास्त पर 15 बजता है। इसके साथ ही घड़ी के मोबाइल ऐप में 189 भाषाओं में पंचांग देखने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
पहला सीएम हाउस बनेगा मिसाल
मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री निवास देश का पहला सरकारी आवास होगा, जहां भारतीय काल गणना पर आधारित वैदिक घड़ी स्थापित की गई है। साथ ही नवनिर्मित प्रवेश द्वार का उद्घाटन भी आज किया जाएगा।