भोपाल: राजधानी भोपाल के मिसरोद इलाके में सोमवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। मिसरोद इलाके की कॉलोनी में बिजली जाने से लिफ्ट में फंसे 8 साल के बेटे को बचाने के प्रयास में 51 वर्षीय पिता को हार्ट अटैक आ गया, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई।
कैसे हुआ हादसा?
रात करीब 11 बजे रॉयल फार्म विला कॉलोनी में ऋषि भटनागर (51) अपने छोटे बेटे देवांश (8) के साथ रोज की तरह टहलने निकले थे। कुछ देर बाद ऋषि ने बेटे से कहा कि वह ऊपर फ्लैट चला जाए। देवांश जैसे ही लिफ्ट में चढ़ा, कॉलोनी की बिजली चली गई, जिससे वह लिफ्ट में फंस गया।
पिता को घबराहट, मौके पर ही गिरे
जांच अधिकारी अमोद शर्मा ने बताया कि बेटे को लिफ्ट में फंसा देखकर ऋषि घबरा गए। वह तुरंत गार्ड रूम की तरफ दौड़े ताकि जनरेटर चालू कराया जा सके, लेकिन इसी दौरान उन्हें तेज घबराहट हुई और वह बेसुध होकर गिर पड़े।
कॉलोनी के लोगों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
तीन मिनट बाद बिजली बहाल, बेटा सुरक्षित निकला बाहर
घटना के लगभग तीन मिनट बाद कॉलोनी में बिजली बहाल हो गई और लिफ्ट चालू होते ही देवांश सुरक्षित बाहर निकल आया।
ऋषि भटनागर का परिवार
ऋषि इंश्योरेंस और प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे। उनके परिवार में पत्नी, जो एक निजी स्कूल में टीचर हैं, और दो बेटे—16 वर्षीय हर्षित और 8 वर्षीय देवांश—हैं।
लापरवाही की जांच जारी
पुलिस अधिकारी शर्मा ने कहा कि प्रारंभिक तौर पर मामला आकस्मिक मृत्यु का है, लेकिन लापरवाही या सुरक्षा में चूक के पहलुओं पर भी जांच की जा रही है।