भोपाल, 30 मई 2025 – राजधानी भोपाल के जंबूरी मैदान में 31 मई को होने वाले देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती के अवसर पर आयोजित महिला सशक्तिकरण सम्मेलन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस विभाग ने विशेष ट्रैफिक प्लान जारी किया है। इस कार्यक्रम में प्रदेशभर से हजारों महिलाएं शामिल होंगी, जिनके लिए लगभग 5000 बसों के जरिए परिवहन की व्यवस्था की गई है।
बसों की आवाजाही और पार्किंग व्यवस्था
इंदौर, खंडवा, उज्जैन, देवास, शाजापुर और आगर से आने वाली बसें खजूरी रोड, बकानिया डिपो, मुबारकपुर, लांबाखेड़ा, चोपड़ा कला, पटेल नगर बायपास होते हुए आनंद नगर से जंबूरी मैदान तक पहुंचेंगी और निर्धारित पार्किंग स्थलों में पार्क होंगी।
राजगढ़ (ब्यावरा), गुना और अशोकनगर से आने वाली बसें मुबारकपुर जोड़, लांबाखेड़ा जोड़, चोपड़ा कला जोड़ होकर पटेल नगर बायपास और आनंद नगर होते हुए जंबूरी मैदान पहुंचेंगी।
सागर, रायसेन और विदिशा से आने वाले वाहन पटेल नगर चौराहा और आनंद नगर होते हुए कार्यक्रम स्थल तक जाएंगे।
नर्मदापुरम, हरदा और बैतूल से आने वाली बसें 11 मील, मिसरोद रोड, आरआरएल तिराहा, एम्स और बरखेड़ा पठानी होते हुए सेंट जेवियर स्कूल के पीछे पार्क की जाएंगी।
जबलपुर और नरसिंहपुर से आने वाली बसें 11 मील, खजूरी कला जोड़ से एसओएस रोड होते हुए जंबूरी मैदान पहुंचेंगी।
भोपाल शहर से आने वाली बसें प्रभात चौराहा, आईटीआई तिराहा, पिपलानी पेट्रोल पंप होते हुए एनसीसी ग्राउंड और भेल दशहरा मैदान में पार्क की जाएंगी।
चार पहिया, दोपहिया व वीआईपी वाहन पार्किंग
सामान्य वाहन गोविंदपुरा टर्निंग से महात्मा गांधी तिराहा होते हुए सेंट जेवियर स्कूल के पीछे पार्किंग में खड़े किए जा सकेंगे।
वीआईपी पासधारी वाहन गोविंदपुरा टर्निंग, महात्मा गांधी चौराहा, अयप्पा मंदिर और गैस गोदाम होते हुए सेंट जेवियर स्कूल के सामने पार्किंग में रहेंगे।
मीडिया वाहन गोविंदपुरा टर्निंग से गैस गोदाम के बीच निर्धारित मीडिया पार्किंग में पार्क होंगे।
ट्रैफिक दबाव वाले मार्ग और डायवर्जन
सुबह 6 बजे से बोर्ड ऑफिस, गोविंदपुरा टर्निंग, अन्ना नगर, सद्भावना चौराहा, महात्मा गांधी चौराहा, सेंट जेवियर स्कूल और अवधपुरी तिराहा, साथ ही पटेल नगर बायपास, आनंद नगर, रत्नागिरी तिराहा और पिपलानी पेट्रोल पंप पर भारी ट्रैफिक की संभावना है।
वैकल्पिक मार्ग के रूप में अवधपुरी, बीकानेर मिष्ठान, सुरभि इनक्लेव, ऋषिपुरम्, चर्च चौराहा, विजय मार्केट, बरखेड़ा, गुलाब उद्यान, डीआरएम ऑफिस और हबीबगंज अंडरब्रिज से 10 नंबर मार्केट की ओर आवाजाही की सलाह दी गई है।
पिपलानी और अयोध्या नगर के वाहन आईटीआई तिराहा व प्रभात चौराहा होकर बाहर निकल सकते हैं।
बसों और भारी वाहनों के लिए विशेष डायवर्जन
नर्मदापुरम, जबलपुर, छिंदवाड़ा और बैतूल की ओर से आने वाली बसें 11 मील, हबीबंज नाका होते हुए आईएसबीटी की ओर जाएंगी, जबकि इनका नादरा बस स्टैंड की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
सागर, छतरपुर और दमोह से आने वाली बसें पटेल नगर बायपास, 11 मील और हबीबंज नाका होकर आईएसबीटी पहुंचेंगी।
इंदौर से आने वाली बसें हलालपुर बस स्टैंड का उपयोग करेंगी, जहां लालघाटी की ओर प्रवेश निषिद्ध रहेगा।
गुना, राजगढ़ और ब्यावरा से आने वाली बसें मुबारकपुर, गांधी नगर, लालघाटी होकर हलालपुर पहुंचेंगी।
भोपाल के सभी सीमावर्ती बॉर्डर—विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, आष्टा, ब्यावरा और बैरसिया से भारी वाहनों का प्रवेश डायवर्ट किया जाएगा।