भोपाल के एमपी नगर स्थित चेतक ब्रिज पर बुधवार शाम एक बड़ा हादसा टल गया, जब चलती टू-व्हीलर में अचानक आग लग गई। यह घटना शाम करीब 6:30 बजे की है। टू-व्हीलर चला रही महिला ने समय रहते गाड़ी रोक दी और खुद को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला एमपी नगर से आईएसबीटी की ओर जा रही थी। चेतक ब्रिज पर पहुंचते ही अचानक गाड़ी से धुआं निकलने लगा और कुछ ही सेकंड में आग की तेज़ लपटें उठने लगीं। महिला ने तुरंत गाड़ी रोककर जान बचाई। घटना के बाद कुछ देर के लिए ब्रिज पर ट्रैफिक रुक गया और वहां लोगों की भीड़ लग गई।
स्थानीय युवक इशान मदान ने तत्काल फायर कंट्रोल रूम को सूचना दी। कुछ ही देर में दमकल वाहन आईएसबीटी से मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक गाड़ी पूरी तरह से जल चुकी थी। इशान के मुताबिक, महज 15 मिनट में ही आग ने पूरे वाहन को चपेट में ले लिया।
इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन चलती गाड़ी में अचानक लगी आग ने सुरक्षा मानकों और वाहनों की तकनीकी स्थिति पर सवाल जरूर खड़े कर दिए हैं। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।