छतरपुर (मध्य प्रदेश): बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भारतीय सेना की बहादुर महिला अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी की जमकर सराहना की है। छतरपुर में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कर्नल कुरैशी को "आधुनिक युग की रानी लक्ष्मीबाई" की संज्ञा दी और कहा कि बेटियां आज हर क्षेत्र में बेटों से कहीं आगे हैं।
बागेश्वर बाबा बोले - बेटियां भी बनें भारत की रक्षक
बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने कहा,
"कर्नल सोफिया कुरैशी जैसे वीर सैनिक इस देश की असली शक्ति हैं। उन्होंने साबित कर दिया है कि बेटियां भी युद्धभूमि की लक्ष्मीबाई बन सकती हैं।"
उन्होंने सरकार से मांग की कि भारत के हर गांव और कस्बे में युवाओं के लिए रक्षा प्रशिक्षण केंद्र खोले जाएं ताकि अगली पीढ़ी देश की रक्षा में तत्पर रहे।
पाकिस्तान पर बोला हमला - 'बिगड़ा हुआ बच्चा है'
मीडिया को संबोधित करते हुए बागेश्वर बाबा ने पाकिस्तान की नीतियों पर तीखा कटाक्ष किया। उन्होंने कहा,
"पाकिस्तान एक बिगड़ा हुआ बच्चा है जो संघर्षविराम की परवाह किए बिना हर समय उल्लंघन करता है।"
बाबा ने युवाओं से अपील की कि वे खुद को मानसिक, शारीरिक और राष्ट्रभक्ति के स्तर पर तैयार रखें, ताकि देश को जब भी ज़रूरत पड़े, वो आगे आ सकें।
'हमारी सेना मना रही थी असली दिवाली'
बाबा ने पाकिस्तान द्वारा बिना युद्ध के जीत के दावे पर भी तंज कसते हुए कहा:
"हमारी सेना असली वीरता के साथ छोटी दिवाली मना रही थी, जबकि पाकिस्तान पटाखे फोड़कर खोखले जश्न मना रहा है।"
छतरपुर के नौगांव की मूल निवासी कर्नल सोफिया कुरैशी इस वक्त भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे रही हैं और देश की रक्षा में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं।