पचमढ़ी। मध्यप्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी में आज से भारतीय जनता पार्टी के विधायकों और सांसदों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग शुरू हो गया है। इस प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन आज दोपहर बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करेंगे।। 14 से 16 जून तक चलने वाले इस शिविर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सहित पूरी राज्य सरकार मौजूद रहेगी।
प्रशिक्षण वर्ग की प्रमुख बातें:
- 
201 प्रतिभागी: सभी मंत्री, विधायक, सांसद (लोकसभा और राज्यसभा) मौजूद
 - 
अमित शाह का उद्घाटन भाषण: जनसंघ से भाजपा तक की विकास यात्रा का ज़िक्र
 - 
मोबाइल प्रतिबंध: प्रशिक्षण के दौरान मोबाइल उपयोग पर पाबंदी
 - 
सुबह योग, शाम संवाद: रोज़ सुबह 6 बजे से दिनचर्या शुरू
 - 
पौधारोपण अभियान: हर सांसद-विधायक एक पौधा लगाएंगे, "एक पेड़ माँ के नाम"
 
प्रमुख सत्र और वक्ता:
- 
बीएल संतोष, शिवप्रकाश, सीआर पाटिल, शिवराज सिंह चौहान सहित केंद्रीय मंत्री लेंगे सत्र
 - 
सीएम मोहन यादव: "विकसित मध्यप्रदेश 2047" पर रोडमैप साझा करेंगे
 - 
सत्रों में विषय:
- 
विचारधारा और पंचनिष्ठा
 - 
निर्वाचन क्षेत्र प्रबंधन
 - 
सोशल मीडिया की भूमिका
 - 
वक्तृत्व कौशल और मोबाइल शिष्टाचार
 - 
संगठन-प्रशासन में समन्वय
 
 - 
 
विषेष आकर्षण:
- 
प्रदर्शनी: केंद्र सरकार की 11 वर्षों की सेवा, सुशासन और पार्टी का ऐतिहासिक सफर
 - 
तीन समूहों में प्रशिक्षण: अलग-अलग अनुभव वाले विधायकों और सांसदों को अलग-अलग सत्र
 - 
सांस्कृतिक कार्यक्रम: बीजेपी नेताओं के संस्मरण, पार्टी के एमपी में उद्भव की कहानी
 
अंतिम दिन पर फोकस:
- 
योग और खेल के साथ दिन की शुरुआत
 - 
वक्तृत्व कला और डिजिटल शिष्टाचार की ट्रेनिंग
 - 
अंत में खुला सत्र: सवाल-जवाब, जिज्ञासाएं और समाधान