Shopping cart

Subtotal: $4398.00

View cart Checkout

Magazines cover a wide subjects, including not limited to fashion, lifestyle, health, politics, business, Entertainment, sports, science,

मध्य प्रदेश

मुरैना में दिनदहाड़े डकैती: 10 लाख नकद और 12 तोला सोना लूटा, व्यापारी की पत्नी-बेटी को बंधक बनाया

Blog Image
904

मुरैना (मध्य प्रदेश):
मध्य प्रदेश के मुरैना में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि उन्होंने दिनदहाड़े एक व्यापारी के घर में हथियारों के बल पर डकैती की वारदात को अंजाम दिया। पांच नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर 10 लाख रुपये नकद और 12 तोला सोना लूट लिया। इस दौरान बदमाशों ने व्यापारी की पत्नी और बेटी को बंधक बनाकर करीब 45 मिनट तक घर में आतंक मचाया।

घटना बुधवार दोपहर करीब 3 बजे की है। पीड़ित मावा व्यापारी नवल किशोर गुप्ता की बेटी सिमरन गुप्ता ने बताया कि दरवाजा खटखटाने पर उन्हें लगा कि दुकान से कोई खाना लाया होगा। जैसे ही उन्होंने दरवाजा खोला, 5 हथियारबंद बदमाश धक्का देकर अंदर घुस आए और उनके मुंह पर कट्टा तान दिया।


बंधक बनाकर लूटा घर, 45 मिनट तक मचाई दहशत

व्यापारी की पत्नी सरोज गुप्ता ने बताया कि वह नहाने जा रही थीं तभी बदमाश अंदर घुस आए।

“उन्होंने मेरी बेटी के मुंह में और मेरी कनपटी पर कट्टा अड़ा दिया। हमें एक कमरे में बंद कर दिया और पूरे घर में तोड़फोड़ करते हुए लूटपाट की,”
उन्होंने बताया कि बदमाश घर में लगभग 45 मिनट तक मौजूद रहे और नकदी व गहनों को समेटने के बाद बाहर से दरवाजा बंद कर फरार हो गए।

पीड़ित परिवार ने किसी तरह पड़ोसियों और दुकान पर मौजूद नवल किशोर गुप्ता को फोन किया, तब जाकर उन्हें कमरे से बाहर निकाला गया।


लूट के बाद मच गई सनसनी, पुलिस ने शुरू की जांच

दिनदहाड़े हुई इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर एसपी समीर सौरभ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया।

एसपी समीर सौरभ ने बताया,

“हमें कुछ अहम सुराग मिले हैं। पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटी गई रकम बरामद कर ली जाएगी।”

पुलिस के अनुसार, बदमाश लूट के बाद बाइक से फरार हुए। घटना इतनी सफाई से की गई कि पड़ोसियों को भनक तक नहीं लगी। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया है और आसपास के CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।


व्यापारी बोले – घर में कैश और सोना दोनों रखा था

पीड़ित व्यापारी नवल किशोर गुप्ता ने बताया कि उनके घर में व्यापार से जुड़ी नकदी और सोना दोनों रखे थे।

“इस समय व्यापार का पैसा आ रहा था, जिसका हिसाब बच्चे रखते हैं। घर में करीब 10 से 12 लाख रुपये कैश और 12 तोला सोना था। दिनदहाड़े हुई इस डकैती ने पूरे परिवार को हिला दिया है।”


मुख्य बिंदु:

  • मुरैना में 5 हथियारबंद बदमाशों ने व्यापारी के घर में डाली डकैती

  • 10 लाख रुपये नकद और 12 तोला सोना लूटा

  • व्यापारी की पत्नी और बेटी को बंद कमरे में बंधक बनाया गया

  • बदमाश बाइक से फरार, पुलिस ने CCTV खंगालना शुरू किया

  • एसपी समीर सौरभ बोले — “जल्द होगी गिरफ्तारी”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post