भोपाल, 13 मई 2025 — मध्यप्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। मंगलवार को भी राज्यभर में आंधी और बारिश का दौर जारी रहा। राजधानी भोपाल में दोपहर करीब 2 बजे हल्की बारिश हुई, जो करीब 30 मिनट तक चली। वहीं रायसेन और विदिशा में करीब 10 मिनट तक तेज बारिश देखने को मिली।
⛈️ अगले कुछ घंटों में यहां भी बदलेगा मौसम:
मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ घंटे में बड़वानी, छिंदवाड़ा, सिवनी, धार, पांढुर्णा, अलीराजपुर, देवास, सीहोर, हरदा, बुरहानपुर, डिंडोरी, अनूपपुर और सागर में मौसम में बदलाव हो सकता है। इन इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है।
⚠️ आंधी का व्यापक अलर्ट — 38 जिले चपेट में
राज्य के 38 जिलों में तेज़ आंधी चलने का अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में 30 से 50 किमी/घंटा तक की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। प्रभावित जिले हैं:
भोपाल, उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर, श्योपुर, भिंड, मुरैना, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, सीहोर, राजगढ़, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, आगर-मालवा, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, निवाड़ी, टीकमगढ़, सागर, दमोह, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी और पांढुर्णा।
🌦️ तीन सिस्टम कर रहे हैं मौसम प्रभावित:
मध्यप्रदेश में इस बदलाव की वजह तीन बड़े वेदर सिस्टम हैं:
-
वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ)
-
टर्फ लाइन (Trough Line)
-
साइक्लोनिक सर्कुलेशन
इन तीनों के संयुक्त प्रभाव से प्रदेश में आंधी-बारिश की स्थिति बनी हुई है।
🌧️ मानसून की आहट: 15 जून तक प्रदेश में दस्तक संभव
मौसम विभाग के मुताबिक, आज मानसून ने अंडमान द्वीप में प्रवेश कर लिया है। अनुमान है कि यह धीरे-धीरे आगे बढ़ते हुए 15 जून तक मध्यप्रदेश के दक्षिणी जिलों – बालाघाट, सिवनी, मंडला, बैतूल, बुरहानपुर आदि में पहुंचेगा। इसके बाद 10 दिन के भीतर पूरे प्रदेश में मानसून फैल सकता है।