मध्यप्रदेश में इस बार मई के महीने में पहली बार भारी बारिश (Heavy Rain) का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार को खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा और बैतूल जिलों में अगले 24 घंटों में 2.5 से 4.5 इंच तक बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम और जबलपुर संभाग के जिलों में तेज आंधी और बारिश का दौर बना रहेगा।
दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन और एक ट्रफ सिस्टम एक्टिव
प्रदेश में दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन और एक ट्रफ के सक्रिय रहने के कारण दक्षिणी हिस्से के 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, धार, आगर-मालवा, राजगढ़, शाजापुर, देवास, विदिशा, सीहोर, रायसेन, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, गुना, मंडला, डिंडौरी, उमरिया, कटनी, दमोह और पन्ना में भी आंधी और बारिश की संभावना जताई गई है। कुछ जगहों पर आंधी की रफ्तार 60 किमी/घंटा तक पहुंच सकती है।
नौतपा में पहली बार गर्मी की बजाय बारिश का असर
सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के मुताबिक, सिस्टम के एक्टिव रहने से अगले 4 दिन तक आंधी और बारिश का सिलसिला चलता रहेगा। हालांकि, दिन में तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन रात के तापमान में राहत रहेगी।
आमतौर पर नौतपा के दौरान प्रदेश में तेज गर्मी रहती है और तापमान 44-48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है, लेकिन इस बार आंधी और बारिश की वजह से तापमान काफी कम है। पिछले चार दिन (25 से 28 मई) लगातार कई जिलों में तेज हवाएं और बारिश हुईं।
2024 में तापमान का हाल
पिछले साल 28 मई को पृथ्वीपुर, दतिया, रीवा और खजुराहो में तापमान 48 डिग्री या उससे अधिक दर्ज हुआ था। ग्वालियर, टीकमगढ़, सतना, नौगांव, सिंगरौली में 47 डिग्री से अधिक रहा था, जबकि अन्य 36 शहरों में पारा 40 डिग्री के पार था।
राजगढ़ और उज्जैन में नुकसान, कई जिलों में तापमान में गिरावट
बुधवार को इंदौर, खरगोन और धार में सुबह तेज बारिश हुई, जबकि शाम को उज्जैन में आंधी-बारिश से पेड़ गिर गए और राजगढ़ के माचलपुर में टीन की छतें उड़ गईं। धार के कुक्षी में बारिश के बीच करंट लगने से छह मवेशियों की मौत हो गई।
रात में भोपाल, इंदौर समेत 20 से ज्यादा जिलों में मौसम बदल गया, जिससे तापमान में गिरावट आई। भोपाल में तापमान 35.8°C, इंदौर में 33.1°C, ग्वालियर में 41°C, उज्जैन में 36.8°C और जबलपुर में 38.8°C दर्ज किया गया। नौगांव, खजुराहो, टीकमगढ़, दमोह और शिवपुरी में तापमान 40°C के पार रहा। पचमढ़ी में सबसे कम 32°C, नरसिंहपुर में 32.8°C और बैतूल में 32.7°C दर्ज किया गया।
जरूरी अलर्ट:
✅ खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, बैतूल में भारी बारिश
✅ 36 जिलों में तेज आंधी और बारिश
✅ आंधी की गति 60 किमी/घंटा तक पहुंच सकती है
✅ अगले 4 दिन तक मौसम का यही मिजाज