इंदौर से लव जिहाद का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। शहर की एक जैन युवती ने मुंबई निवासी एक मुस्लिम युवक और उसकी बहन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि शादी के बाद उससे जबरन धर्मांतरण कराने की कोशिश की गई। इतना ही नहीं, उसके बेटे का जबरन खतना भी कराया गया और बच्चों को मांस खिलाने के लिए मजबूर किया गया।
युवती ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुंबई के यूसुफ खान और उसकी बहन गुलबानो के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। युवती का आरोप है कि यूसुफ ने शुरुआत में अपना नाम रोमी बताकर दोस्ती की और 2005 में मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में शादी कर ली। उस समय युवती को विश्वास दिलाया गया कि वह अपने धर्म के अनुसार जीवन जी सकती है।
बच्चे का जबरन खतना और धर्म परिवर्तन का दबाव
पीड़िता का कहना है कि 2011 में बेटे के जन्म के बाद यूसुफ और उसकी बहन का रवैया बदल गया। जन्म के 40 दिन बाद यूसुफ ने बच्चे का चुपके से खतना करा दिया। इसके बाद उस पर दबाव बनाया गया कि बेटी की परवरिश और शिक्षा मुस्लिम रीति-रिवाजों के अनुसार होगी। आरोप है कि यूसुफ बेटे को जबरन मांस खिलाता था और इनकार करने पर उसके मुंह में जबरदस्ती मांस के टुकड़े डाल देता था।
ब्लैकमेल करने का भी आरोप
पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि यूसुफ और उसकी बहन ने कई बार उसके निजी वीडियो बनाए। यूसुफ ने घर पर आने वाले एक मसाज करने वाले युवक के साथ उसका आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया और वीडियो वायरल करने की धमकी दी।
परिवार को बताई आपबीती
कुछ समय पहले इंदौर लौटने पर युवती ने अपनी पूरी कहानी परिजनों को बताई और तुकोगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।