भोपाल में शुक्रवार को एक अनोखा और ऐतिहासिक अवसर देखने को मिला। शहर में पहली बार किसी देहदान करने वाले को राजकीय सम्मान दिया गया। 79 वर्षीय स्वर्गीय रमा गुप्ता, जो नेशनल अस्पताल के मेडिकल संचालक डॉ. राजेश गुप्ता की माता थीं, उनके परिजनों ने उनकी पार्थिव देह गांधी मेडिकल कॉलेज को समर्पित की।
कॉलेज के इतिहास में पहला मौका
मध्यप्रदेश शासन के आदेश पर दिवंगत रमा गुप्ता को गांधी मेडिकल कॉलेज में गार्ड ऑफ ऑनर देकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। यह कॉलेज के इतिहास का पहला अवसर रहा, जब किसी मृतक देह को इस प्रकार का राजकीय सम्मान प्राप्त हुआ।
चिकित्सा शिक्षा के लिए प्रेरणा
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में गांधी मेडिकल कॉलेज की अधिष्ठाता डॉ. कविता एन. सिंह, मानव शरीर रचना विभाग के प्रभारी डॉ. संदीप मर्सकोले सहित संकाय सदस्य, पीजी छात्र और कर्मचारी मौजूद रहे। सभी ने दिवंगत देह को सम्मानपूर्वक स्वीकार किया।
डॉ. सिंह ने कहा कि यह महादान चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान में मील का पत्थर साबित होगा। आने वाले समय में मेडिकल छात्रों के लिए यह देहदान अमूल्य योगदान रहेगा और समाज को भी प्रेरित करेगा।