भोपाल। मध्यप्रदेश की राजनीति में एक बार फिर बयानबाजी का दौर तेज हो गया है। राजधानी भोपाल से भाजपा सांसद आलोक शर्मा ने करोंद क्षेत्र में आयोजित एक मटकी फोड़ कार्यक्रम के मंच से बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा –
“ये भोपाल मुसलमानों का भोपाल नहीं है। ये भोपाल सम्राट अशोक, प्रतिहार वंश, चंद्रगुप्त मौर्य, राजा भोज परमार वंश और रानी कमलापति का भोपाल है। हम सबको मिलकर सनातन संस्कृति की रक्षा करनी है।”
सांसद आलोक ने अपने संबोधन में "लव जिहाद" का भी मुद्दा उठाया और साफ कहा कि इसे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने शारिक मछली और प्यारे मियां जैसे विवादों का जिक्र भी किया।
कांग्रेस का तीखा हमला
भाजपा सांसद के बयान पर कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) चीफ जीतू पटवारी ने कहा –
“आलोक शर्मा की बुद्धि पर तरस आता है। भोपाल सभी नागरिकों का है। सांसद बयानबाजी में ज्यादा व्यस्त हैं, जनता के काम में नहीं। यह संविधान विरोधी, अंबेडकर विरोधी और देश विरोधी सोच है।”
मंत्री विश्वास सारंग का समर्थन
वहीं, कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने आलोक शर्मा का समर्थन किया। उन्होंने कहा –
“हम सालों से कहते आए हैं कि भोपाल नवाबों और मुगलों का नहीं है। नवाबों ने कब्जा किया था, लेकिन हक राजा भोज और रानी कमलापति का है।”
बीजेपी नेताओं के बयानों का सिलसिला
यह पहला मौका नहीं है जब भोपाल की पहचान को लेकर ऐसा बयान सामने आया हो। इससे पहले नगर निगम के सभापति ने भी भोपाल नवाब को गद्दार बताया था, जिस पर काफी हंगामा हुआ था।