भोपाल, शुक्रवार — मध्यप्रदेश की राजधानी में शुक्रवार को प्रदेशव्यापी महिला बाइक रैली ‘अहिल्या वाहिनी’ का भव्य आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शौर्य स्मारक से इस रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारत की सनातन संस्कृति में नारी शक्ति को हमेशा सर्वोच्च स्थान दिया गया है। यह रैली केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि महिलाओं की दृढ़ता, आत्मनिर्भरता और बदलती सामाजिक सोच का प्रतीक है। मुख्यमंत्री ने पुलिस, खेल विभाग और सभी सहयोगी संस्थाओं को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी।
रैली का रूट
यह बाइक रैली शौर्य स्मारक से शुरू होकर न्यू मार्केट, रोशनपुरा, जवाहर चौक, अटल पथ, प्लेटिनम प्लाजा चौराहा, व्यापमं चौराहा होते हुए फिर शौर्य स्मारक पर समाप्त हुई।
कार्यक्रम में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चैतन्य काश्यप, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री कृष्णा गौर, सांसद आलोक शर्मा समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
भोपाल आएंगे प्रधानमंत्री मोदी
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को भोपाल में आयोजित एक विशेष समारोह में शामिल होंगे। इस दौरान वे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर बहनों से सीधा संवाद करेंगे। शर्मा ने बताया कि देवी अहिल्याबाई होलकर की जयंती के अवसर पर राजधानी भोपाल सहित पूरे प्रदेश में व्यापक आयोजन हो रहे हैं, जिनमें पुलिस अधिकारी, स्कूली बच्चे, समाज के विभिन्न वर्गों के लोग और बड़ी संख्या में नागरिक शामिल होंगे।
‘मां तुझे प्रणाम’ योजना की युवतियां भी बनीं हिस्सा
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ‘मां तुझे प्रणाम’ योजना की प्रतिभागी युवतियों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। योजना के तहत ग्वालियर-चंबल संभाग की 90 युवतियों को भोपाल भ्रमण पर भेजा गया है। वे शौर्य स्मारक, मानव संग्रहालय, भोजपुर, साँची, वन विहार और अन्य ऐतिहासिक स्थलों का दौरा करेंगी। उल्लेखनीय है कि 2013 में शुरू की गई इस योजना के तहत अब तक 1,667 युवाओं को देश की सीमाओं और ऐतिहासिक स्थलों की यात्रा कराई जा चुकी है।
👉 मुख्य बिंदु:
✅ नारी शक्ति की जागरूकता के लिए ‘अहिल्या वाहिनी’ रैली
✅ सीएम डॉ. मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी
✅ पीएम मोदी 31 मई को भोपाल में बहनों से करेंगे संवाद
✅ ‘मां तुझे प्रणाम’ योजना की युवतियों का ऐतिहासिक स्थलों का दौरा